Home टेक Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds Review in Hindi | पानी की...

Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds Review in Hindi | पानी की बोतल से बने ईयरबड्स सोनी ने लॉन्च किये, जाने कीमत!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं जापान के मशहूर कंपनी  सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स के  LinkBuds S Earth Blue टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स के बारे में, जिसका हिंदी में रिव्यु करेंगे और जानेगे की इसकी कीमत क्या है और इसमें आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स लॉन्च कर दिया गया है, इसकी खासियत की बात करें तो इसे रीसायकल पानी की बोतलों से बनाया गया है।

Best Earbuds Under 1000 | 1000 से काम कीमत वाले शानदार Earbuds, जानिए स्पसिफिकेशन और उपलब्ध्ता

Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds Review in Hindi, Sony LinkBuds S Earth Blue Price in India, Specification, Features, Battery, Colors Option More Details in Hindi, पानी की बोतल से बने ईयरबड्स सोनी ने लॉन्च किये, जाने कीमत!

Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds Review in Hindi

Sony LinkBuds S इन-ईयर डिजाइन के साथ आपको खरीदने को मिलने वाला है, यह आपके कानो में अच्छे से फिट होने वाला है। यह एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, साउंड आइसोलेशन, और एनवायरनमेंटल नॉइज कंट्रोल प्रदान करता है। इसमें आपको एक बिल्ट-इन माइक्रोफोन और इसमें डॉल्बी एटमॉस और 360 स्पैटियल साउंड की सुविधा मिल जाती है, जो आपके एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाला है। इसकी ऑडियो क्वालिटी बेहद अच्छी है, कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ 5.2 मिल जाता है।

Battery

स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच या फिर कोई भी डिवाइस सबकी बैटरी लाइव बेहद मायने रखती है, सोनी कंपनी ने दावा किया है कि LinkBuds S में आपको 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, और चार्जिंग केस के साथ एडिशनल 14 घंटे की बैटरी लाइफ मिल जाती है। मात्र 2 घंटों में बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाती है, जबकि फास्ट चार्ज यूएसबी-सी के माध्यम से ये 5 मिनट के चार्ज के साथ 1 घंटे का प्लेबैक प्रदान कर सकते है।

Warranty

Sony LinkBuds S में आपको गूगल असिस्टेंट, अमेजन एलेक्सा और सिरी को सपोर्ट मिल जाता है, पैकेज में चार ईयर टिप साइज शामिल हैं – एक्स्ट्रा स्मॉल, स्मॉल, मीडियम और एक्स्ट्रा लार्ज। यही नहीं इसके साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

Price in India

Sony LinkBuds S Earth Blue कीमत की बात करें तो यह आपको $199.99 में मिलने वाला है, जो भारतीय रुपए के साथ से करीब 16,500 रुपये) है, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे आप इस महीने सीधे सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ ही अमेजन और अन्य अथॉराइज्ड रिटेलर से  ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीद सकते है। अभी इसमें केवल अर्थ ब्लू कलर पेश किया गया है। इसे आप खरदीने वाले है या फिर नहीं ? कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Mivi Duopods ENC F60 Earbuds Review in Hindi | ऑडियो कालिंग, बैटरी, इत्यादि जानकारी, आपको क्यों खरीदना चाहिए ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here