Home टेक SBI WhatsApp Banking Service Details in Hindi | WhatsApp पर चेक कर...

SBI WhatsApp Banking Service Details in Hindi | WhatsApp पर चेक कर सकते हैं अपने बैंक खाते से जुड़ी बेसिक जानकारी, करना होगा रजिस्ट्रेशन!

नमस्कार दोस्तों, एसबीआई (SBI) भारत की केंद्रीय बैंक अपने ग्राहको के लिए एक खुसखबरी लाया है। भारतीय स्टेट बैंक भारत के लाखों लोगों का खाता चालू है। ऐसे में अब एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग (SBI WhatsApp Banking) की शुरुआत की है। जिसके तहत आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी बेसिक सर्विस और ऑफर की जानकारी मिलेगी। एसबीआई के इन सर्विस में बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट (SBI WhatsApp Banking Service) जैसी अन्य सुविधाएं शामिल है। एसबीआई (SBI) ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्वविटर अकाउंट से ट्ववीट के जरिये दी है।

गुल्लक पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिंदी में | Piggy Bank (Gullak) Quotes Shayari Status Poem in Hindi

SBI WhatsApp Banking Service Details in Hindi | How To Register SBI WhatsApp Service Step By Step in Hindi, SBI WhatsApp बैंकिंग से मिलेगी यह सर्विस 9022690226
SBI WhatsApp Banking

SBI WhatsApp Banking Service Details in Hindi

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस और नई आसान सुविधाओ के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग (SBI WhatsApp Banking ) की शुरुआत की है। इसमें ग्राहकों को उनके बैंक खाते से जुड़ी कुछ बेसिक सर्विस और ऑफर की जानकारी मिलेगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस में बैंक बैलेंस मिनी स्टेटमेंट आदि शामिल है। इन नई सर्विस का फायदा उठाने के लिए ग्रहको को रजिस्ट्रेशन करना होगा।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने ट्ववीट कर दी जानकारी

एसबीआई (SBI) की तरफ से शुरू की गई WhatsApp बैंकिंग की जानकारी स्टेट बैंक इंडिया ने  ट्ववीर हैंडल के सांझा की है। ट्ववीट के एसबीआई (SBI) ने बताया की “अब आपका बैंक आपके WhatsApp पर उपलब्ध है। अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट आसानी से देख सकते है।”

How To Register SBI WhatsApp Service

ग्राहकों को SBI WhatsAppसर्विस का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले रजिस्टर करना होगा। ग्राहको को WAREG टाइप करके स्पेस देकर अपना एसबीआई (SBI)अकाउंट नंबर लिखना होगा और उसे 7208933148 पर SMS भेजना होगा। इसमें एक बात का ख्याल रखे की आप उसी नंबर से मैसेज भेजे जो नंबर आपके बैंक के  जुड़ा है या रजिस्टर है। अगर आप किसी अन्य नंबर से SMS  भेज देंगे  रिक्वेस्ट को कैंसिल कर दिया जायेगा।

 SBI WhatsApp बैंकिंग से मिलेगी यह सर्विस

आपको रजिस्ट्रेशन के बाद SBI के द्वारा जारी किये गए व्हाटअप नंबर 9022690226 को फ़ोन के सेव करना होगा और इसके बाद इस सर्विस का लाभ उठाने  आपको इस नंबर पर मैसेज करना होगा। मैसेज की शुरुआत के आप HI SBI मैसेज भेज सकते है। इसके जरिये आप अपने अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और और डी-रजिस्टर जैसी सर्विस का लाभ उठा सकते है। अगर आपको अपने अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक करना है तो आपको 1 टाइप करके भेजना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here