नमस्कार दोस्तों, एसबीआई (SBI) भारत की केंद्रीय बैंक अपने ग्राहको के लिए एक खुसखबरी लाया है। भारतीय स्टेट बैंक भारत के लाखों लोगों का खाता चालू है। ऐसे में अब एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग (SBI WhatsApp Banking) की शुरुआत की है। जिसके तहत आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी बेसिक सर्विस और ऑफर की जानकारी मिलेगी। एसबीआई के इन सर्विस में बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट (SBI WhatsApp Banking Service) जैसी अन्य सुविधाएं शामिल है। एसबीआई (SBI) ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्वविटर अकाउंट से ट्ववीट के जरिये दी है।
SBI WhatsApp Banking Service Details in Hindi
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस और नई आसान सुविधाओ के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग (SBI WhatsApp Banking ) की शुरुआत की है। इसमें ग्राहकों को उनके बैंक खाते से जुड़ी कुछ बेसिक सर्विस और ऑफर की जानकारी मिलेगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस में बैंक बैलेंस मिनी स्टेटमेंट आदि शामिल है। इन नई सर्विस का फायदा उठाने के लिए ग्रहको को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने ट्ववीट कर दी जानकारी
एसबीआई (SBI) की तरफ से शुरू की गई WhatsApp बैंकिंग की जानकारी स्टेट बैंक इंडिया ने ट्ववीर हैंडल के सांझा की है। ट्ववीट के एसबीआई (SBI) ने बताया की “अब आपका बैंक आपके WhatsApp पर उपलब्ध है। अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट आसानी से देख सकते है।”
Your bank is now on WhatsApp. Get to know your Account Balance and view Mini Statement on the go.#WhatsAppBanking #SBI #WhatsApp #AmritMahotsav #BhimSBIPay pic.twitter.com/5lVlK68GoP
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 19, 2022
How To Register SBI WhatsApp Service
ग्राहकों को SBI WhatsAppसर्विस का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले रजिस्टर करना होगा। ग्राहको को WAREG टाइप करके स्पेस देकर अपना एसबीआई (SBI)अकाउंट नंबर लिखना होगा और उसे 7208933148 पर SMS भेजना होगा। इसमें एक बात का ख्याल रखे की आप उसी नंबर से मैसेज भेजे जो नंबर आपके बैंक के जुड़ा है या रजिस्टर है। अगर आप किसी अन्य नंबर से SMS भेज देंगे रिक्वेस्ट को कैंसिल कर दिया जायेगा।
SBI WhatsApp बैंकिंग से मिलेगी यह सर्विस
आपको रजिस्ट्रेशन के बाद SBI के द्वारा जारी किये गए व्हाटअप नंबर 9022690226 को फ़ोन के सेव करना होगा और इसके बाद इस सर्विस का लाभ उठाने आपको इस नंबर पर मैसेज करना होगा। मैसेज की शुरुआत के आप HI SBI मैसेज भेज सकते है। इसके जरिये आप अपने अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और और डी-रजिस्टर जैसी सर्विस का लाभ उठा सकते है। अगर आपको अपने अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक करना है तो आपको 1 टाइप करके भेजना होगा।