Home शायरी गुल्लक पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिंदी में | Piggy Bank...

गुल्लक पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिंदी में | Piggy Bank (Gullak) Quotes Shayari Status Poem in Hindi

नमस्कार दोस्तो piggy bank poem और Piggy Bank (Gullak) shayari status quotes आज की जानकारी में दिए गए हैं। पिग्गी बैंक यानी कि गुल्लक क्या होता है आप अच्छे से जानते हैं लेकिन piggy bank में निवेश करने के क्या कुछ फायदे होते हैं आज आपको कोट्स शायरी स्टेटस और कैप्शन के साथ साथ बताने वाले हैं।

Read Also – मनी कोट्स और शायरी | Money Quotes & Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook

Best Collection of Piggy Bank (Gullak) Quotes Shayari Status Poem in Hindi for Whatsapp DP FB Story Insta Reels Twitter | गुल्लक पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिंदी में

 Piggy Bank (Gullak) Piggy Bank (Gullak) Quotes Shayari Status Poem in Hindi

बड़े बुजर्गो के साथ साथ काफी सारे बैंक एम्प्लोयी और स्मार्ट लोग यही राय देते हैं कि अगर आपके पास piggy bank है तो आज से ही निवेश करना शुरू कर दीजिए। चलिए एक कैलकुलेशन के हिसाब से समझते हैं कि आखिरकार piggy bank में निवेश करने के आखिरकार क्या फायदे होते हैं।

Read Also – पटना के खान सर पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Khan Sir Motivational Shayari Status Quotes in Hindi

Happy birthday Pj!!🎂
This piggy bank is your birthday gift. In which we put friendship memories day by day and I have believe you’ll never break it.

Forgotten are those days.
Everyday I used to pick
the best smile 😃
from my piggy bank,
just for you.

गुल्लक इंसान को
कितना सिखाती है,
पैसे बचत करने की
अच्छी आदत लगाती है.

बचपन में जब मेले
के लिए पैसा पाते थे,
उसमें से कुछ खाते थे
और कुछ बचाते थे
जो पैसा बच जाता था
वो सीधे गुल्लक में जाता था.

गुल्लक इंसान को
कितना सिखाती है,
पैसे बचत करने की
अच्छी आदत लगाती है.

गुल्लक पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिंदी में

एक दम आसान सी बात आपको बताने वाले हैं। यदि आप हर दिन 20 रुपये अपनी गुल्लक में डालते हैं तो महीने के 600 रुपये जमा होते हैं। ऐसे ही साल में 365 दिन होते हैं। इस हिसाब से अगर एक महीने के 600 रुपये सेव करते हैं तो इस हिसाब से साल के बनते हैं 2 लाख 19 हजार रुपये। इसी प्रकार अगर 300 रुपये के हिसाब से देखे तो साल के बनते हैं 1 लाख 9 हजार 500 रुपये।

डालते हैं लम्हा-लम्हा हर लम्हे बेशुमार
यादों की गुल्लक मगर भरती नहीं कभी

किसी को कमजोर नहीं समझना चाहिए,
क्योंकि, बहुत सी चीजे कमजोर हिफाजत में भी महफूज होती है,
जैसे कि, मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के महफूज होते है…।

बचपन में जब रिश्तेदारों
के घर जाते थे,
तब वहाँ भी पैसा पाते थे,
कुछ पैसे से चॉकलेट और
टॉफ़ी खाते थे और
कुछ पैसा बचाते थे
जो पैसा बच जाता था,
वो सीधे गुल्लक में जाता था.

गुल्लक में कितना डाला
इसका रोज हिसाब लगाते थे,
मेरे पास इतना पैसा है
यह सोचकर खुश हो जाते थे,
ख़ुशी भी ना कितनी छोटी-छोटी
बातों से आती है,
गुल्लक का एहसान मानो
जो जीवन का मूल सिखाती है.

Piggy Bank में कौन कौन से गोल के लिए निवेश कर सकते हैं।

अगर आप गुल्लक में पैसे डालने की आदत रखते हैं तो आप बहुत जल्दी मात्र एक साल में ही लखपति बन सकते हैं। अगर आप हर दिन और ज्यादा पैसे डाल सकते हैं तो मात्र एक साल में करोड़पति बन सकते है। गुल्लक या फिर piggy bank के माध्यम से यदि आप लखपति बन जाते हैं तो इससे बड़ी बात और कोई नही हो सकती है।

1. भविष्य के खर्चे के लिए
2. कही घूमने जाने के लिए
3. साल भर के राशन के लिए
4. जन्मदिन या फिर पार्टी जे लिए
5.माँ बाप के इलाज के लिए
5. बच्चे के उज्वल भविष्य के लिए
6. किसी खास चीज के लिए
7. ट्यूशन फीस के लिए
8. छोटी बहन के लिए

आशा करते हैं कि आपको हमारी जानकारी काफी ज्यादा पसंद आई होगी क्योंकि इसका एकमात्र कारण यही है कि आज आपको गुल्लक के बारे में वह बात बताई गई हैं जो कि आमतौर पर लोगों को समझ में नहीं आती है। इसके साथ साथ आपके मनोरंजन के लिए piggy bank quotes funny piggy bank captions piggy bank savings quotes दिए गए हैं। आप हमारी जानकारी को बताए गए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से शेयर कर सकते हैं।

Read Also – नौकरी शायरी स्टेटस कोट्स: JOB (Work) Motivational Quotes Shayari in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here