Home टेक सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया QLED 8K टीवी Features Specification, दाम...

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया QLED 8K टीवी Features Specification, दाम 60 लाख

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया QLED 8K टीवी Features Specification, दाम 60 लाख :- सैमसंग ने भारतीय टीवी मार्किट में अपना एक टीवी लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे दुनिया का पहला Samsung QLED 8K TV रुप में पेश किया है। यह टीवी टेक्नोलॉजी में एक नया इंडस्ट्री बेंचमार्क है। इसे खासतौर से लग्जरी घरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका मुख्य आकर्षण 8K रिज़ॉल्यूशन, 8K AI अपस्केलिंग, क्वांटम प्रोसेसर 8K और क्वांटम एचडीआर है, ये सभी मिलकर स्टनिंग 8के एक्सपीरियंस देते हैं। सैमसंग ने इस टीवी को चार मॉडल में बाजार में उत्तारा है 98 इंच, 82 इंच, 75 इंच और 65 इंच जो 33 मिलियन पिक्सल के साथ आते हैं, 4K यूएचडी टीवी के चार गुना और फुल एचडी टीवी के 16 गुना।

बता दें की सैमसंग के QLED 8K TV के 75 इंच मॉडल का प्राइस 10,99,900 रुपये, 82 इंच मॉडल की कीमत 16,99,900 रुपये, 98 इंच मॉडल की कीमत 59,99,900 रुपये रखा गया है। हालांकि इस समय बाजार में केवल 98 इंच मॉडल ही उलब्ध है जिसके लिए आर्डर दिया जा सकता है। जबकि 65 इंच (जुलाई में खरीदने के लिए उपलब्ध) मॉडल की कीमत का ऐलान जल्द ही कंपनी करेगी।

भारत में लॉन्च किया QLED 8K टीवी

इस टीवी की खासियत की बात की जाए है तो क्वांटम प्रोसेसर 8K जो यह सुनिश्चित करेगा कि यूज़र एचडीएमआई, यूएसबी या फिर सेट-टॉप बॉक्स किसी भी माध्यम से कंटेंट देख रहे हो उन्हें कंटेंट नेटिव रिजॉल्यूशन के बजाय 8K रिज़ॉल्यूशन में ही दिखेगा। यह इस टीवी की एक बड़ी खूबी है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे पास ज्यादा 8K कंटेंट उपलब्ध नहीं है लेकिन टीवी कंटेंट के ऑरीजनल रिजॉल्यूशन के बजाय 8के रिजॉल्यूशन में कंटेंट को दिखाएगा।

यह न्य टीवी वॉइस कमांड के साथ बाजार में आया है। टीवी में Bixby 2.0 और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी के ये लेटेस्ट टीवी फार फिल्ड वॉइस कैपेबिलिटी फीचर से लैस है, इस फीचर की मदद से वॉयस कमांड के लिए टीवी रिमोट आपके पास होना जरुरी नहीं है। नए टीवी में ऐप्पल एयरप्ले 2 सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से यूज़र सीधे अपने ऐप्पल डिवाइस से कंटेंट को Samsung QLED TVs पर मिरर और प्ले कर सकेंगे।

QLED 8K रेंज के अलावा सैमसंग ने 2019 के लिए अपने QLED TV लाइनअप को भी अपडेट किया है। 65 इंच वाले Q90 मॉडल की कीमत 3,99,900 है, जबकि Q80 मॉडल की कीमत 2,09,900 रुपये (55-इंच) से 6,49,900 रुपये (75-इंच)। Q70 मॉडल की कीमत 1,69,900 रुपये (55 इंच) से 2,79,900 रुपये (65 इंच) जबकि Q60 मॉडल की कीमत 94,900 रुपये (43 इंच) से 7,49,900 रुपये (82 इंच)। ये मॉडल जून 2019 से खरीदे जा सकेंगे।

सैमसंग QLED 8K और QLED टीवी रेंज सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सहित सभी प्रमुख सैमसंग स्मार्ट प्लाजा, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदे जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here