Home टेक Samsung Galaxy F34 5G Smartphone Full Specification Review: कीमत, कैमरा, स्टोरेज, लॉच...

Samsung Galaxy F34 5G Smartphone Full Specification Review: कीमत, कैमरा, स्टोरेज, लॉच डेट और टाइम ?

नमस्कार दोस्तों, कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (SAMSUNG) भारत (हिंदू राष्ट्र) में सोमवार यानी 7 अगस्त 2023 को अपना अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी (Samsung Galaxy F34 5G) लॉन्च करने जा रहा है। सैमसंग कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट की पुष्टि कर दी गई है। लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है, जिसमें स्पेसिफिकेशन, बैटरी, कैमरा इत्यादि जानकारी शामिल है। तो चलिए विस्तार में लीक जानकारी पढ़ते है।

Poco M6 Pro 5G Smartphone Full Specification: सबसे कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन, जाने कैमरा, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज इत्यादि जानकारी!

Samsung Galaxy F34 5G Smartphone Full Specification Review in Hindi | Galaxy F34 5G Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor etc.

Samsung Galaxy F34 5G Smartphone Full Specification Review in Hindi

अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसे मुताबिक सैमसंग पिछले सात दिनों से भारत में एफ सीरीज के स्मार्टफोन को लेकर टीजिंग करता रहा है। इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी (Samsung Galaxy F34 5G) स्मार्टफोन में आपको 6.5-inch full-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। कंपनी द्वारा लांच किए गए टीचर के मुताबिक फोन का फ्रंट कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास 5 और वाटरड्रॉप स्टाइल कटआउट से लैस होगा।

Redmi 12 5G Smartphone Full Specification Review: जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी, कैमरा इत्यादि जानकारी!

Camera

सैमसंग कंपनी के मुताबिक, इसमें आपको दो कलर ऑप्शन खरीदने को मिलने वाले हैं, जिसमे इलेक्ट्रिक ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन कलर शामिल है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन गेम चेंजर साबित होने वाला है, इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिलने वाला है।

Moto G14 Smartphone Design and Specification Leak Online: भारत में जल्द लॉन्च होगा मोटरोला कंपनी का धांसू स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स!

RAM & Storage

उम्मीद जताई जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी (Samsung Galaxy F34 5G) स्मार्टफोन में आपको दो मॉडल देखने को मिल सकते हैं, पहले मॉडल में आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, और दूसरे मॉडल में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से एक्सपेंड कर सकेंगे।

Price

सैमसंग कंपनी की तरफ से अभी तक कीमत को लेकर कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी (Samsung Galaxy F34 5G)  स्मार्टफोन की कीमत 16-17 हजार रुपये के बीच  होने की संभावना है। फ़ोन 7 अगस्त 2023 को दोपहर के 12:00 बजे लांच होने जा रहा है, जिसे आप ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Xiaomi MIX Fold 3 Foldable Smartphone Review: जाने लॉन्च डेट, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here