नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले सैमसंग कंपनी के दो 5G लैपटॉप (Samsung Galaxy Book Go Review in Hindi) के बारे में, सैमसंग कंपनी ने मार्केट में अपने दो लैपटॉप Galaxy Book Go और Galaxy Book Go 5G को लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप आपको दो वर्ज़न में मिलने वाला है वाई-फाई और LTE, आगे हम आपको बताएंगे की किस लैपटॉप में आपको क्या-क्या स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिलने वाले है, और इनकी कीमत क्या होगी ? यह सब जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Samsung Galaxy Book Go Laptop Price (Kimat)
सैमसंग कंपनी ने अपने Galaxy Book Go के वाई-फाई वेरिएंट लैपटॉप की शुरुआती कीमत 349 डॉलर (करीब 25,600) रुपये रखी है। इस लैपटॉप को कुछ चुनिंदा मार्केट में जून में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वही बात करें दूसरे वैरिंट यानी Galaxy Book Go 5G लैपटॉप की तो अभी तक कंपनी की ओर से कीमत को लेकर कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस लैपटॉप को इस साल के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। वही कलर वेरियंट की बात करे तो इसमें अभी फिलहाल सिल्वर कलर ऑप्शन में ही लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy Book Go Laptop Specifications
Samsung Galaxy Book Go Laptop में आपको 14 इंच TFT फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। लैपटॉप Window 10 Home/Pro पर काम करेगा। लैपटॉप में Qualcomm Snapdragon 7c प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो Adreno GPU के साथ आता है। अगर बात इस कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में, तो आपको Galaxy Book Go लैपटॉप में LTE, Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.1. का सपोर्ट मिलता है। वही आपकी इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है और इसी के दूसरे मॉडल में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं।
Galaxy Book Go Laptop Battery and connectivity
Samsung Galaxy Book Go Laptop में आपको 42.3Wh बैटरी मिलती है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। यही नहीं बल्कि आपको इसमें एक नैनो सिम कार्ड का स्लॉट भी मिलता है। हेडफोन जैक भी मिल जाता है इसमें आपको, वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको एचडी कैमरा मिलता है जिससे आप शानदार क्वालिटी की जूम मीटिंग कर सकते है। इसके अलावा भी कई फीचर्स आपको इसमें मिलते है जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।