Home टेक Reno 10 5G Smartphone Series Review: कल लांच होने जा रहा है...

Reno 10 5G Smartphone Series Review: कल लांच होने जा रहा है DSLR कैमरे को टक्कर देने वाला स्मार्टफोन, जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो Reno 10 5G सीरीज (Reno 10 5G Smartphone Series Review) के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन की सीरीज को 10 जुलाई 2023 को हिंदू राष्ट्र (भारत) में रिलीज करने जा रही है। इस सीरीज के तहत 3 मॉडल को लॉन्च किया जाएगा, जिसमे ओप्पो रेनो 10, ओप्पो रेनो 10 प्रो और ओप्पो रेनो 10 प्रो+ शामिल है।जानेगे की इनकी कीमत क्या होगी? फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, कैमरा, स्टोरेज, रैम इत्यादि जानकारी।

Honor X50 Smartphone Review: काफी स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे आपको यह फीचर्स और स्पेसिफिकेशन?

Reno 10 5G Smartphone Series Review: The smartphone to compete with the DSLR camera is going to be launched tomorrow, Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro and Oppo Reno 10 Pro+ Price, Specifications and Features!

Reno 10 5G Smartphone Series Review

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो कंपनी कल यानी 10 जुलाई 2023 को दोपहर 12:00 बजे एक इवेंट के दौरान नई ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज लॉन्च करेगी। नए फोन्स को प्रीमियम सेगमेंट में उतारा जाएगा और इनकी कीमत 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होने की संभावना है। पहले मॉडल की कीमत 2,499 युआन (लगभग 29,000 रुपये) से शुरू हो सकती है। ओप्पो रेनो 10 5G की कीमत 38,999 रुपये होगी, जबकि रेनो 10 प्रो की कीमत 44,999 रुपये और रेनो 10 प्रो+ मॉडल की कीमत 59,999 रुपये होगी। इन्हे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।

iQOO 11S Smartphone Review: लॉन्च डेट, भारत में कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, कैमरा इत्यादि जानकारी!

Oppo Reno 10 5G के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज ‘ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आने वाला पहला 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा फोन होने वाला है। यही नहीं कंपनी ने दावा किया है कि यह सबसे पतला और सबसे हल्का स्मार्टफोन भी होने वाला है।

ओप्पो रेनो 10 सीरीज़ में 3डी कर्व्ड स्क्रीन की पेशकश की गई है और यह ग्लॉसी पर्पल और सिल्वर ग्रे कलर वेरिएंट में आएगी। इन स्मार्टफोन में आपको 100W सुपरवूक फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने दावा किया है कि 27 मिनट में या स्मार्टफोन फुल चार्ज हो जाता है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर  इंटीग्रेट किया गया है। काफी जानकारी इवेंट के बाद स्पष्ट हो पाएगी, जिसके लिए आपको कल का इंतज़ार करना होगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Infinix Hot 30 5G Smartphone Review: फर्स्ट लुक आया सामने, जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here