Reliance Jiomart Service Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाली है रिलायंस कंपनी के जिओ मार्ट सर्विस के बारे में, इन दिनों कोरोनावायरस की वजह से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं। इसी को देखते रिलायंस जिओ के ई-कॉमर्स पोर्टल जिओ मार्ट की सर्विस को कई शहरों में चालू कर दिया गया है। अब आप जिओ मार्च से सामान ऑर्डर कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सर्विस को चालू करने के लिए काफी लंबे समय से टेस्टिंग की जा रही है। कह सकते हैं कि जो आप पूरी तरह से सफल हो चुके हैं। जैसे कि हमने आपको शुरू में बताया की इस सर्विस को केवल कुछ ही शहरों में शुरू किया गया है तो आगे हम आपको बताएंगे क्या आपके शहर में यह सर्विस आपको मिलने वाली है ? तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं।
Bajaj Auto कंपनी ने अपने ज्यादातर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की, जाने प्राइस
कंपनी दे रही है आकर्षक ऑफर
रिलायंस जिओ मार्ट कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इस वेंचर पर मिलने वाले सभी समान की कीमत MRP से 5% कब मिलने वाली है, अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार रिलायंस जिओ मार्ट ऐसा कैसे कर पा रहा है ? तो आपको बता दें कि कंपनी का कहना है कि कंपनी डायरेक्ट किसान से सामान लेकर प्रोडक्ट्स की डिलीवरी कर रही है, जिसकी सहायता से प्रोडक्ट की कीमत में 5% की कमी आई है। वहीं कंपनी का दावा है कि जिओ मार्ट में जरूरत की सभी चीजें मौजूद है और उनका स्टॉक भी भरपूर है।
कैसे कर सकते हैं ऑर्डर
रिलायंस जिओ मार्ट सर्विस (Reliance Jiomart Service) फिलहाल पिनकोड के माध्यम से दी जा रही है, जिओ मार्ट की वेबसाइट खोलने के बाद आपके सामने एक विंडो खुल जाएगा, जहां पर आपको अपने एरिया का पिन कोड डालना होगा। अगर आपके एरिया में कंपनी डिलीवरी कर रही होगी, तो आपको तुरंत जानकारी दे दी जाएगी।
WhatsApp नंबर भी एक्टिव- जानें इससे कैसे करें ऑर्डर
जैसा कि आप सभी को मालूम है रिलायंस और फेसबुक ने हाल ही में पार्टनरशिप की है, जिसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से भी आप जियो मार्ट सर्विस का लाभ उठा सकते हैं, जिओ मार्ट में आर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में एक व्हाट्सएप नंबर सेव करना होगा जो यह है (88500 08000), इसके बाद आपको व्हाट्सएप पर इस नंबर पर एक मैसेज करना होगा, जिसके बाद जिओ मार्ट की ओर से आपको एक लिंक प्रोवाइड कराया जाएगा। आपकी जानकारी के बता दे की यह लिंक केवल 30 मिनट तक एक्टिव रहता है। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी लोकेशन और जो प्रोडक्ट ऑर्डर करना है उसे सिलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको कंपनी की ओर से उस पाउडर से संबंधित सारी जानकारी दे दी जाएगी और एक फोन दिया जाएगा जिसमें आपको सारी डिटेल यानी जानकारी भरनी होगी, इसके बाद आपको वह सबमिट करना होगा और आपको अपने प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी दे दी जाएगी। बाकी आप इस सर्विस को इस्तेमाल करते हैं तो आपको खुद-ब-खुद सारी चीजें समझ आ जाएगी। इसी प्रकार की खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे
Reliance Jio Mart Service Area List
- Mumbai
- Delhi
- Bengaluru
- Chennai
- Kolkata
Delhi के Civil Defence Advertisement में Sikkim पर बवाल, केजरीवाल को BJP ने लिया आड़े हाथ