Home टेक Redmi Watch 3 Active Smartwatch Review: 100+ स्पोर्ट्स और ऐक्टिविटी मोड्स, Apple...

Redmi Watch 3 Active Smartwatch Review: 100+ स्पोर्ट्स और ऐक्टिविटी मोड्स, Apple Watch जैसा डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले चाइनीस टेक कंपनी Xiaomi ने अपनी रेडमी ब्रैंडिंग वाली नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 3 Active ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, इसमें शानदार पिक्चर्स और इसका शानदार डिजाइन इसे बेहद खास बना देता है। तो चलिए जानते है इस स्मार्ट वॉच की कीमत हिंदू राष्ट्र (भारत) में क्या हो सकती हैं? बैटरी बैकअप कैसा होगा ? और भी काफी कुछ इस रिव्यु में आपको जानने को मिलने वाला है।

इसे भी पढ़े: Top 10 Bluetooth Smart Watch Under 3000 in India | जानिए 3000 रुपए से कम कीमत फ़ोन कॉल फीचर वाली स्मार्टवॉच

Redmi Watch 3 Active Smartwatch Review: 100+ Sports and Activity Modes, Apple Watch-like Design and Amazing Features, Specification, Battery, Weight, Colors Option More Details in Hindi

Redmi Watch 3 Active Smartwatch Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Redmi Watch 3 Active स्मार्ट वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिल जाता है, और इसमें एक दो नहीं बल्कि ढेरों हेल्थ मोड इसमें आपको मिल जाते है। Xiaomi कंपनी ने अपने स्मार्ट वॉच को दो अलग-अलग कलर विरेंट में लांच किया है, जिसमे ब्लैक और ग्रे उपलब्ध है। प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि ग्राहक चाहें तो अलग से इनके लिए ग्रीन और यलो कलर के स्ट्रैप्स खरीद सकते हैं।  हालांकि अभी तक शाओमी कंपनी की तरफ से रेडमी वाच 3 एक्टिव स्मार्ट वॉच की कीमत का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में अनुमान लगाना काफी मुश्किल है की इस स्मार्टवॉच की कीमत भारत में क्या होगी ?

इसे भी पढ़े: Most Expensive Smartwatch in the World in Hindi | दुनिया की सबसे महंगी स्मार्टवॉच के बारे में जाने !

100+ स्पोर्ट्स और ऐक्टिविटी मोड्स, Apple Watch जैसा डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स!

रेडमी कंपनी की नई स्मार्ट वॉच में आपको 1.83 इंच का LCD डिस्प्ले 240×280 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलती है, और 450nits तक की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। यही नहीं इसमें आपको बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का विकल्प मिल जाता है, जो इसे काफी खास बना देता है। जानकारी के मुताबिक इस वाच में आपको 100 से अधिक स्पोर्ट्स और ऐक्टिविटी मोड्स मिलते है।  जिनमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, आउटडोर साइकलिंग, वॉकिंग, ट्रेकिंग, ट्रेल रन इत्यादि शामिल है।

Redmi Watch 3 Active Smartwatch Review: 100+ Sports and Activity Modes, Apple Watch-like Design and Amazing Features, Specification, Battery, Weight, Colors Option More Details in Hindi

Redmi Watch 3 Active Battery & Weight

Redmi Watch 3 Active स्मार्ट वॉच में आपको 289mAh बैटरी मिलती है, जिसके साथ आपको 12 दिनों तक की बैटरी बैकअप मिल जाता है, फ़ास्ट चार्जिंग के साथ इसमें आपकोमैग्नेटिक चार्जर का सपोर्ट मिल जाता है।  यह Android 6.0 या iOS 12 और इसके बाद से सॉफ्टवेयर वर्जन्स के साथ कंपैटिबल है। इसका वजन मात्र 41.67 ग्राम है, जिसे कलाई पर पहनने पर आपको काफी आरामदायक महसूस होने वाला है। आपको यह स्मार्ट वॉच कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

इसे भी पढ़े: Facebook New Smartwatch Review in Hindi & Facebook स्मार्टवॉच में क्या होगा खास, कब होगी लांच ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here