Home टेक Redmi K20 Pro और Redmi K20 भारत मे लॉन्च, कीमत, फीचर्स और...

Redmi K20 Pro और Redmi K20 भारत मे लॉन्च, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Redmi K20 Pro और Redmi K20 भारत मे लॉन्च, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन :- आज भारतीय फोन बाजार में दो नए स्मार्टफोन Redmi K20 Pro और Redmi K20 लॉन्च होने जा रहे है। भारत से पहले चीन में बीते मई महीने में रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 कंपनी लॉन्च कर चुकी है। जहां रेडमी के20 प्रो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है तो वही मिड-रेंज रेडमी के20 में स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इन दिनों ही फ़ोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। यह स्मार्टफोन एंड्राइड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलते हैं। इस आर्टिकल में जानते है की रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर, कैमरे, बैटरी आदि के बारे में…

Redmi K20 Pro, Redmi K20 की भारत में कीमत (अनुमान)

आज इन दोनों फोन की लॉन्चिंग के साथ ही इनकी भारत में कीमत पर से भी पर्दा उठ जाएगा। ऐसी खबर है की चीन और भारत में इन दोनों ही फोन की कीमत में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। चीनी बाजार में रेडमी के20 प्रो का स्टार्टिंग प्राइस 2,499 चीनी युआन (लगभग 24,900 रुपये) है। इस कीमत में 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदा जा सकेगा। 6 जीबी रैम+ 128 जीबी, 8 जीबी रैम+ 128 जीबी और 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2,599 चीनी युआन (लगभग 25,900 रुपये), 2,799 चीनी युआन (लगभग 27,900 रुपये) और 2,999 चीनी युआन (लगभग 29,900 रुपये) है।

Redmi K20 Pro और Redmi K20 भारत मे लॉन्च

रेडमी के20 प्रो स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

रेडमी के20 प्रो में 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ऐड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी रैम है।

Redmi K20 Pro और Redmi K20 कीमत

कंपनी ने इस फोन में रियर में तीन कैमरों का सेटअप दिया है। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Redmi 7A

रेडमी के20 प्रो को पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसमें आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। फ़ोन में 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी बढ़ाया जा सकता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.7×74.3×8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है।

रेडमी के20 स्पेसिफिकेशन

रेडमी के20 का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन करीब-करीब रेडमी के20 प्रो से मिलते-जुलते हैं। लेकिन रेडमी के20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का दिया गया है। रेडमी के20 के तीन वेरिएंट हैं, 6 जीबी रैम/64 जीबी, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। यह फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here