Realme SmartWatch & PowerBank 2 Review in Hindi: Realme कंपनी ने अपनी पहली स्मार्ट वॉच भारतीय बाजार में लॉन्च कर दि है, स्मार्ट वॉच की भारतीय मार्केट में काफी अच्छे दाम पर लांच किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने 10,000mAh Realme PowerBank 2 लॉन्च किया है। इन दोनों गैजेट से जुड़ी जानकारी आगे हम आपको विस्तार में बताएंगे, जैसे कि इन दोनों प्रोडक्ट की भारत में कीमत क्या होने वाली है, इसमें क्या क्या फीचर आपको मिलने वाले हैं, और आप इसे कहां से खरीद सकते हैं ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Realme X3 Super Zoom Launch Date & Price: 60X Zoom में क्या है खाश ?
Realme SmartWatch Review
Realme SmartWatch में आपको 1.4 इंच के LCD कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले मिलने वाली है, इसके साथ आपको 24 घंटे रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर मॉनिटरिंग (Real-Time Heart Rate Monitor) का फीचर मिलने वाला है, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर (Blood Oxygen Monitor), 14 प्रकार के हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम (14 Sports Modes) स्मार्ट नोटिफिकेशन (Smart Notifications), म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर आपको इस स्मार्ट वॉच में मिलने वाले हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि इस स्मार्ट वॉच को IP68 एडिटिंग प्राप्त हुई है, जिसका मतलब यह है कि इसे आप पानी में भी स्माल कर सकते हैं। कंपनी ने स्मार्ट वॉच के साथ साथ इस वॉच के तीन कलरफुल स्ट्रैप को भी लॉन्च किया है, हर एक की कीमत 499 होने वाली है। तो चलिए अब इस स्मार्ट वॉच की कीमत की बात कर लेते हैं, भारत में स्मार्ट वॉच की कीमत 3,999 रुपये निर्धारित की गई है। जिसे आप 5 जून को Realme ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी खरीद सकते हैं।
Now is the #TimeToBeSmarter with #realmeWatch. It comes with:
✔️Large Colour Display
✔️Real-Time Heart Rate Monitor
✔️Blood Oxygen Monitor
✔️14 Sports Modes
✔️Smart NotificationsAvailable at ₹3,999. Sale goes live at 12 PM, 5th June on https://t.co/HrgDJTHBFX & @Flipkart pic.twitter.com/M752nhPlPH
— realme (@realmemobiles) May 25, 2020
Realme PowerBank 2 Review
Realme PowerBank 2 की बात करें तो इसी कंपनी ने 10,000mAh की बैटरी के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसे 8W टू वे क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच किया गया है, जो इस पावर बैंक को खास बनाता है वह इसका ड्यूल आउटपुट पोर्ट्स फीचर है, इस फीचर के तहत आप USB Type C के साथ-साथ USB Type A सपोर्ट वाले डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे। इस पावर बैंक का लुक पहले रिलीज के पावर बैंक की तरह दिया गया है। कंपनी ने अपने इस पावर बैंक को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है यैलो और ब्लैक। इस पावर बैंक को एक बार फुल चार्ज करने पर आप इस से Realme Narzo 10 स्मार्टफोन को दो बार चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत भारत में ₹999 होने वाली है, आज यानी 25 मई 2020 को 3:00 बजे इसकी सेल आयोजित की जाएगी। टेक्न्यूज और गैजेट रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। 400
Get ready to experience unlimited power with 10000mAh #realmePowerBank2. It comes with:
✔️18W Two-Way Quick Charge
✔️Dual Output Ports (USB A & C)
✔️13-Layer Circuit ProtectionGet yours in the Hate to Wait sale today at 3 PM on https://t.co/HrgDJTHBFX & @Flipkart, at ₹999. pic.twitter.com/RZnYpEUIcH
— realme (@realmemobiles) May 25, 2020