Home टेक Realme Narzo N53 Launch Date & Specification Review: जाने कीमत, कैमरा, बैटरी,...

Realme Narzo N53 Launch Date & Specification Review: जाने कीमत, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, रैम इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Realme Narzo 53 स्मार्टफोन के बारे में, जानेगे की इस स्मार्टफोन को हिंदू राष्ट्र (भारत) में कब लांच किया जाएगा? इसमें आपको कौन-कौन सी फीचर्स मिल सकते है, फुल स्पेसिफिकेशन रिव्यू, कैमरा, बैटरी बैकअप, इंटरनल स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी जानने को मिलने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदुस्तान में रियलमी(Realme) की तरफ से सबसे पतला स्मार्टफोन  होने वाला है, 18 मई 2023 को दोपहर के तकरीबन 2:00 बजे से डिजिटल लांच किया जाएगा।

Google Pixel 7a Launch Date: गूगल पिक्सेल 7a स्मार्टफोन रिव्यू, कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी!

Realme Narzo N53 Launch Date & Specification Review |Realme Narzo N53 Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM Processor More Details in Hindi

Realme Narzo N53 Launch Date & Specification Review

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर Realme Narzo 53 स्मार्टफोन को सेल किया जायेगा, लॉन्च से पहले इसकी लिस्टिंग कर दी गई है। इस स्मार्टफोन में आपका 16GB डायनैमिग रैम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फ़ोन से जुड़े कुछ खास खुलसे नहीं हुए है, लेकिन अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक यह एक बजट रेंज वाला स्मार्टफोन होने वाला है।

Redmi Note 12 Pro+ 5G Smartphone Full Specification Review: ₹35000 के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है यह स्मार्टफोन! जाने असल कीमत और स्पेसिफिकेशन!

Realme Narzo N53 Price, RAM & Storage

लिक खबरों की माने तो हिंदू राष्ट्र (भारत) में Realme Narzo 53 स्मार्टफोन की कीमत लगभग 13,000 रुपये से शुरू हो सकती है। फोन की स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको दो वैरिंट देखने को मिलने वाले हैं, पहले वैरीअंट में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, वहीं दूसरी मॉडल में आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Realme Narzo N53 Launch Date & Specification Review |Realme Narzo N53 Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM Processor More Details in Hindi

Realme Narzo N53 Display & Battery

Realme Narzo 53 स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले  मिल जाती है, जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट 90Hz है।जबकि फोन 180Hz सैपलिंग रेट सपोर्ट के साथ आएगा। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5000amh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Realme Narzo N53 Camera

फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी ने Realme Narzo 53 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है, साथ ही 2MP B&W लेंस दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Poco F5 Smartphone Full Specification Review, जाने भारत में कीमत, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, डिस्प्ले इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here