Home टेक Realme 7 Pro Smartphone Review Hindi: कीमत स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा और बैटरी

Realme 7 Pro Smartphone Review Hindi: कीमत स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा और बैटरी

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज बात करने वाले realme 7 pro स्मार्टफोन के बारे में, रियलमी कंपनी ने भारतीय मार्किट में अपनी मोस्ट अवेटेड Realme 7 सीरीज को लांच कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत कंपनी ने मार्किट में दो स्मार्टफोन को लांच किया है, Realme 7 और Realme 7 Pro . इसके साथ- साथ कई अन्य प्रोडक्ट्स को भी मार्किट में लांच किया गया था। आगे हम आपको बताने वाले है की भारत में Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन की कीमत क्या होने वाली है ? और आपको इसमें क्या कुछ मिलने वाला है ? इन्ही सभी के जवाब जानने के लुए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Realme 7 Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स कीमत और सेल जानकारी

Realme 7 and Realme 7 Pro Smartphone Review Hindi Price in India Specifications Camera and Battery, octa-core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर के साथ मिलगा यह सब
Realme 7 Pro Price in India

Realme 7 Pro स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता

Realme 7 Pro स्मार्टफोन को भारतीय मार्किट में दो अलग-अलग वेरियंट में लांच किया गया है, पहले मॉडल की बात करे तो इसमें आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, जिसकी कीमत भारत में 19,999 रुपये है।वही बात करे दूसरे मॉडल की तो इसमें आपको कंपनी की ओर से 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरज मिल रही है, जिसकी कीमत भारत में  21,999 रुपये रखी गई है। कलर वेरियंट में भी आपको दो ऑप्शन मिलने वाले है, पहला मिरर ब्लू और दूसरा मिरर व्हाइट कलर दोनों ही कलर वेरियंट काफी शानदार नहीं है। 14 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया था, इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते है।जहा आपको कई शानदार डिस्काउंट और ऑफर मिलने वाले है।

Realme M1 Sonic Electric Toothbrush Review in Hindi फीचर और कितने दिन का होगा बैटरी बैकअप ?

Realme 7 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा और बैटरी

Realme 7 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 90.8 प्रतिशत है। Realme 7 Pro स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फ़ोन की स्टोरज को आप माइक्रो एसडीकार्ड द्वारा बड़ा सकते है। फटॉग्राफी के लिए आपको इसमें 48MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट कैमरा 32MP दिया गया है, दोनों कैमरे आपके फटॉग्राफी एक्सपीरियंस को बढ़ाने वाले है।4,500mAh की दमदार बैटरी मिल रही है। टेक न्यूज और लेटेस्ट गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Realme Narzo 10A Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन कीमत बैटरी ऑफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here