Home टेक Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Specification Review | फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स,...

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Specification Review | फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर, डिस्प्ले इत्यादि

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Smartphone के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दे की रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन स्मार्टफोन आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। आपको बता दे की नए स्पेशल एडिशन वेरियंट में कंपनी ने Realme 10 Pro वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं। आज ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर #realme10ProCocaColaEdition हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। आज हम जानेगे फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर, डिस्प्ले इत्यादि के बारे में।

Poco X5 Pro Smartphone Full Specification Review in Hindi | भारत में कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, स्टोरीज इत्यादि जानकारी?

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Smartphone Full Specification Review in Hindi | 10 Pro Cola Edition Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor etc.

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Smartphone Full Specification Review in Hindi

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन स्मार्टफोन (Realme 10 Pro Coca-Cola Edition) की लिमिटेड यूनिट भारत में उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसकी कीमत भारत में 20,999 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको ब्लैक कलर के बैक पैनल के साथ कोका-कोला लोगो देखने को मिलने वाला है।

Poco X5 5G Smartphone Full Specification Review in Hindi | भारत में कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, स्टोरीज इत्यादि जानकारी?

Display, Processor, Storage

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंच फुलएचडी+ (1,080x 2,400 पिकसल) एलसीडी डिस्प्ले मिल जाती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है।  बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, इसी के साथ एड्रेनो ए619 GPU भी मिल जाता है, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1000GB यानी 1TB तक बड़ा सकते है।

Camera

कंपनी ने फोटोग्राफर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए अपने रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन स्मार्टफोन (Realme 10 Pro Coca-Cola Edition) में 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM6 प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर इंटीग्रेट किया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। 10 Pro Cola Edition में कैमरा शटर साउंड को एक बॉटल-ओपनिंग साउंड से रिप्लेस किया गया है, जो इसे और खास बना देता है।

Battery, Security & Connectivity Features

लोंग लास्टिंग बैटरी बैकअप के लिए रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन स्मार्टफोन में 5000mh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस आदि मिलते हैं। क्या आप इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले है ? कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

itel A24 Pro Smartphone Full Specification Review in Hindi | भारत में इस फ़ोन की कीमत क्या होगी, और कब लॉच किया जायेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here