Home त्यौहार वर्ल्ड रेडियो डे शायरी स्टेटस कोट्स – World Radio Day Shayari Status...

वर्ल्ड रेडियो डे शायरी स्टेटस कोट्स – World Radio Day Shayari Status Quotes in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं World Radio Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi के बारे में, जिसमें हम आपको बताया कि कि वर्ल्ड रेडियो डे क्यों मनाया जाता है और इसका इतिहास क्या है ? जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पड़े। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और पढ़ते हैं वर्ल्ड रेडियो डे पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि।

विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) कब और क्यों मनाया जाता है, विश्व रेडियो दिवस थीम 2012 से 2023!

Best Collection of World Radio Day 2021 Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp & Facebook | राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर इतिहास और शायरी स्टेटस कोट्स इमेज हिंदी में

टेलीविजन से पहले विश्व में खबरें सुनने के लिए रेडियो का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता था, इन्ही सब महत्व को देखते हुए  साल 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 13 फरवरी को विश्व रडियो दिवस हर साल मनाने का फैसला लिया। रेडियो की तकनीकी में काफी बदलाव हमें देखने को मिला है, यह सत्य है कि आज रेडियो काफी कम जगह देखने को मिलता है, लेकिन इसके बावजूद आज के समय में भी रेडियो का इस्तेमाल कई स्थान पर किया जाता है।

वर्ल्ड रेडियो डे

21वीं सदी की युवा पीढ़ी ने वीडियो का इस्तेमाल काफी कम किया है, लेकिन उससे पहले की युवा पीढ़ी होने वीडियो का इस्तेमाल काफी अधिक किया है और उसका आनंद लिया है, 1990 के दशक के बाद टेक्नोलॉजी में काफी विस्तार हुआ है, यह कारण है कि वीडियो की जगह अब स्मार्टफोन और टेलीविजन नहीं ले ली है, जिसके चलते रेडियो का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है। पहले घरों में टेलीविजन बहुत कम घरों में देखने को मिलते थे, लेकिन रेडियो ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाते थे जिसका इस्तेमाल खासतौर पर समाचार, गाने, लोकगीत और कृषि प्रोग्राम  सुनने के लिए किया जाता था। जब घर के सदस्य थक जाते थे या खाली समय में समय बिताने के लिए वीडियो का इस्तेमाल किया करते थे।

टेक्नोलॉजी में काफी विस्तार हुआ है लेकिन इसके बावजूद कई लोग ऐसे मौजूद है जो रेडियो का इस्तेमाल 21वीं सदी में भी करते हैं, और वही काफी लोग ऐसे हैं जो हम बचपन में अपना दादा-दादी के रेडियो को इस्तेमाल किया करते थे लेकिन आज उनके पास वीडियो नहीं है, बचपन में काफी लोगों की यादें उन रेडियो के साथ जुड़ी हुई है, अगर आप भी अपनी रेडियो के साथ बिताएंगे यादों को याद करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए World Radio Day के मौके पर रेडियो शायरी स्टेटस कोर्स लेकर आएं, जिन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

RJ Full Form in Hindi & English for Radio & FM | आर. जे. का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Best Collection of World Radio Day 2021 Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp & Facebook | राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर इतिहास और शायरी स्टेटस कोट्स इमेज हिंदी में

World Radio Day Shayari in Hindi

विज्ञान सरलता से अपनी
श्रेष्ठता का परिचय देता है.

स्कूलों में विज्ञान को रूचिकर और मजेदार बनाया जाएँ,
विज्ञान के अविष्कारों से सबके चेहरे पर मुस्कान लाया जाएँ.

विज्ञान सृजन और विनाश दोनों करता है,
बन्दूक रक्षा भी करती है और मारती भी है.

World Radio Day Quotes in Hindi

विज्ञान जिस रहस्य को समझ नही पाता है,
इस दुनिया में उसे चमत्कार कहा जाता है.

विज्ञान तब तक कठिन लगता है,
जब तक उसे पढ़ाया जाता है,
विज्ञान तब आसान लगता है,
जब उसे प्रयोग करके बताया जाता है.

विज्ञान को खुद की और देश की ताकत बनाएं,
आपको राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

World Radio Day Status in Hindi

उपयोग करों तो जीवन को खूबसूरत बनाता है,
विज्ञान युवाओ के आखों में नये सपने सजाता है,
विज्ञान हर मुश्किल घड़ी में नई उम्मीद जगाता है,
विज्ञान इंसान की गरीबी और बीमारी को भगाता है.

अगर आपको विज्ञान से प्यार है,
तो तब तक प्रयोग करते रहिये ,
जब तक आप कोई आविष्कार
नही कर देते है.

विज्ञान के अविष्कार सुख-सुविधा-सुरक्षा देते है,
लेकिन इसके दुष्परिणाम बहुत डरवाने हो सकते है.

वर्ल्ड रेडियो डे शायरी

विज्ञान का वह आविष्कार सबसे अच्छा है,
जो प्रकृति को प्रदूषित नही करता है.

हर देश के के लिए ऊर्जा का सबसे
ज्यादा महत्व है, इसलिए युवा वैज्ञानिकों को
ऐसे अविष्कारों के बारें में सोचना चाहिए
जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंचायें बिना
प्राकृतिक संसाधनों से ऊर्जा प्राप्त किया जा सके.

अगर एक हाथ विज्ञान की तरक्की में लगा हुआ है,
तो दूसरा हाथ प्रकृति की सुरक्षा में लगाना चाहिए

वर्ल्ड रेडियो डे स्टेटस

अगर आप विज्ञान के छात्र है,
तो आपको असम्भव को भी
संभव बनाने का प्रयास करना चाहिए.
आपकी कल्पना की उड़ान इतनी ऊँची
होनी चाहिए कि आसमान का कद भी
छोटा लगने लगे.

एक वैज्ञानिक को ऐसे आविष्कार नही करने चाहिए,
जो भविष्य में मानव के लिए अभिशाप बन जाएँ.

प्रकृति के प्रति मन में सम्मान और हृदय में प्यार है,
तो विज्ञान पूरी मानवता के लिए एक सुंदर उपहार है.

विज्ञान और रोजमर्रा की जिन्दगी को
अलग नही किया जा सकता है.

वर्ल्ड रेडियो डे कोट्स

जो देश विज्ञान और अध्यात्म को मानता है,
वो सही दिशा में तरक्की करना जानता है.

विज्ञान एक ऐसा हथियार है,
जिसका स्वभाव व्यक्ति के स्वभाव के
साथ बदल जाता है, अगर व्यक्ति अच्छा
होगा तो विज्ञान एक वरदान बन जाएगा.
अगर व्यक्ति बुरा होगा तो विज्ञान एक
अभिशाप बन जाएगा.

विज्ञान में श्रेय उस व्यक्ति को जाता है जो दुनिया को समझाता है,
न कि उस आदमी को जिसे विचार सबसे पहले आता है.

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको हमारे आर्टिकल में कोई कमी लगी है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं, जिसे हम सही करने के लिए भरपूर प्रयास करें। इसी प्रकार की शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here