Home टेक Poco X 2 vs Realme 6 Pro Price Specification Camera प्रॉसेसर रिव्यु...

Poco X 2 vs Realme 6 Pro Price Specification Camera प्रॉसेसर रिव्यु हिंदी में

Poco X 2 vs Realme 6 Pro Price Specification Camera Processor Review in Hindi: आज हम बात करने वाले हैं भारतीय तकनिकी बाजार में लॉन्च हुए रियल मि 6 प्रो और पोको एक्स 2 में से कौन सा फ़ोन अच्छा है और आपको लेना चाहिए। जैसा की आपको पता है रियल मि ने हालही में अपने 2 नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच किये थे रियल मि 6 और 6 प्रो। दोनों ही स्मार्टफ़ोन की कीमत में ज़्यादा खास फर्क नहीं है। लेकिन दोनों ही स्मार्टफोन्स फीचर्स के मामले में एक दुसरे को बराबर की टक्कर दे सकते हैं। हम आपको बतायंगे की इन दोनों स्मार्टफोन्स में से बेस्ट कोन सा है।

Poco X 2 vs Realme 6 Pro Price Specification Camera Processor Battery Display Review in Hindi पोको X2 or रइल्मी 6 प्रो दोनों में से कौनसा फ़ोन है अच्छा ?

अब दोनों स्मार्टफोन्स की सप्सीफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

रियल मि 6 प्रो को 3 अलग अगलग वेरियंट्स में लांच किया गया है। इसमें हमें 6 जीबी रेम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलती है इसकी कीमत 16,999 रुपये है तो, वहीँ दुसरे वेरियंट की बात करें तो इसमें हमें 6 जीबी रेम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है इसकी कीमत 17,999 रुपये है , अब बात कर लेते हैं इसके तीसरी और आखरी वेरिएंट के बारे में इसमें हमें 8 जीबी रेम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है इसकी कीमत 18,999 रुपये है।

अब बात कर लेते हैं पोको एक्स 2 के बारे में इस फ़ोन में 6 जीबी रेम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है इसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीँ दूसरी ओर 6 जीबी रेम और 128 जीबी स्टोरेज की मिलेगी इसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसके तीसरे और आखरी वेरियंट की बात करें तो इसमें हमें 8 जीबी के साथ 256 जीबी के साथ हमें मिलेगा इसकी कीमत 19,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन आपको रेड, पर्पल और ब्लू कलर में मिलेगा। अगर आपको भी यह फ़ोन खरीदना है तो आप ऑनलाइन इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

अब बात कर लेते हैं दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले और प्रोसेस्सर के बारे में

रियल मि 6 प्रो में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 HZ है। इसका स्क्रीन रेजोलुशन 1080×2400 पिक्सेल है।इस स्मार्टफोन को octa-core Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट के साथ बाजार में लांच किया गया है।

Poco X 2 में आपको Android 10 ओएस लेटेस्ट वर्ज़न मिलेगा और साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर के साथ हमे मिलेगा। इस फ़ोन में आपको गेम खेलना का एक अलग अनुभव मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का FHD+ incell RD डिस्प्ले मिलेगी। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 है।

Poco X 2 Buy Now

Realme 6 Pro Buy Now

अब बात कर लेते हैं रियल मि 6 प्रो और पोको एक्स 2 के बारे में

Poco X2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप डाला गया है। साथ ही इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का माइक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। वहीँ दूसरी ओर इसमें वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 20MP + 2MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जो कि 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा।

वहीं Realme 6 Pro में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि अन्य तीन सेंसर्स की बात करें तो इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 12MP का टेलिफोटो लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही इस फोन में 16MP का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 30W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300mAh की बैटरी दी गई है।

Poco X 2 Buy Now

Realme 6 Pro Buy Now

दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में ज़्यादा फर्क नहीं है। जिससे लोगों को ज़्यादा अपने हिसाब से फ़ोन चुनने में ज़्यादा परेशानी नहीं होगी। लेकिन अगर आप गेमिंग के लिए फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो पोको एक्स 2 एक बहुत अच्छा डिवाइस साबित हो सकता है। क्यूंकि इसमें 120 HZ रिफ्रेश रेट भी मिलता है जो व्यूइंग एक्पीरियंस को और भी अच्छा बनता है। इसी के साथ साथ पोको एक्स 2 की का बैटरी बैकअप रियल मि से ज़्यादा अच्छा है। 629 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here