Home टेक POCO F3 GT Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, ...

POCO F3 GT Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि जानकारी जाने !

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं POCO F3 GT स्मार्टफोन की जानकारी, यानि यह आर्टिकल POCO F3 GT Smartphone Hindi Review होने वाला है। पोको कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F3 GT  स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की अधिकारिक घोषणा कर दी है नेट बंद कर दे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में POCO की F सीरीज का यह दूसरा स्मार्टफोन होने वाला है, पोको F1 स्मार्टफोन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसे देखते हुए F3 GT मॉडल को लाया जा रहा है। एक टीचर जारी किया गया, उसी टीचर में लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी गई है, आगे हम आपको बताएंगे कि इस स्मार्टफोन में आपको क्या कुछ मिलने वाला है और इसकी कीमत क्या होने वाली है ? तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हो जानते इस स्मार्टफोन के बारे में।

POCO F3 GT Smartphone, Review, Price, Specifications, Features, Camera, Processor, Battery, Launching Date, etc. Information in Hindi | कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

POCO F3 GT स्मार्टफोन संभावित स्पेसिफिकेशन्स

पोको कंपनी का अपकमिंग POCO F3 GT स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले  मिलने वाली है, इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन की स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन आपको इसमें मिलता है। 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज आपको इसमें मिलती है, जिसे हो सकता है कि माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से एक्सपेंड किया जा सके। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा  कंपनी ने शामिल किया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको इसमें मिलता है।

POCO F3 GT स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको USB Type-C पोर्ट और WiFi-6 का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर  भी इसमें मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में क्या होने वाली है इस पर कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में ₹20000 से कम ही होने वाली है। क्या आप इस स्मार्टफोन को खरीदने में रुचि रखते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं ? इसी प्रकार की टेक्न्यूज और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here