Home टेक POCO F2 Pro Smartphone की जानकारी लांच से पहले हुई Leaked

POCO F2 Pro Smartphone की जानकारी लांच से पहले हुई Leaked

POCO F2 Pro Smartphone Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं POCO कंपनी के अपकमिंग लेटेस्ट फोन के बारे में, Xiaomi कंपनी से अलग होकर POCOPHONE अब एक इंडिपेंडेंट ब्रांड बन गया है। इसी तहत पोको कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में कुछ समय पहले लांच किया था, जिसका नाम कंपनी द्वारा POCO X2 रखा गया था। लेकिन अब खबरें सामने आ रही है की पोका कंपनी अपना एक और स्मार्टफोन POCO F2 Pro को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से फोन से संबंधित कोई खास जानकारी प्रकाशित नहीं की है, न ही अभी तक फोन की लॉन्च डेट बताई गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर लिखो रही खबरों से फोन की स्पेसिफिकेशन और कई जानकारी सामने आ चुकी है। जिसमें फोन की कीमत, फीचर्स, बैटरी बैकअप, और कई अधिक महत्वपूर्ण जानकारियां है जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

LG Velvet Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन और फीचर की जानकारी हुई लीक

POCO F2 Pro Smartphone Review in Hindi Price in India Specification RAM Storage Camera Battery Features Model Launch Date पोको स्मार्टफोन की सभी जानकारी हिंदी में
POCO F2 Pro Smartphone All Details

लीक खबरों के अनुसार POCO F2 Pro स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। POCO F2 Pro स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट की करे तो, इसमें आपको 6GB रैम मिलने वाली है, इसी के साथ आपको 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसके बाद इस स्मार्टफोन को भारत में 53000 से 55000 तक की कीमत पर लांच किया जा सकता है। अब बात कर लेते हैं POCO F2 Pro स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट की इसमें आपको 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, जिसके साथ फोन की कीमत 61000 से 63000 के बीच हो सकती है। यह कीमत केवल अनुमानित अभी कंपनी की ओर से कोई अधिकारी घोषणा नहीं की है, लेकिन इस कीमत पर इस फोन को लॉन्च किया जाता है तोयह Redmi K30 Pro की तुलना में काफी महंगा होने वाला है।

Realme Upcoming Premium Smartphone: Leak हुई फ़ोन की इमेज और जानकारी

लीक खबरों के अनुसार POCO F2 Pro स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। पोका कंपनी बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में 4,700mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ दे सकती है। 5G कनेक्टिविटी मिलने वाली आपको, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। जबकि फ्रंट कैमरा 20MP का होगा। टेक्नोलॉजी और गैजेट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Nubia Play 5G Gaming Smartphone Review In Hindi: स्पेसिफिकेशन फीचर्स कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here