Home टेक Poco C51 Smartphone Full Specification Review, प्राइस, कैमरा, फीचर्स, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर...

Poco C51 Smartphone Full Specification Review, प्राइस, कैमरा, फीचर्स, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम Review करेंगे चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के Poco C51 स्मार्टफोन के बारे में, पोको कंपनी ने आखिरकार हिंदू राष्ट्र (भारत) में अपनी C-सीरीज का नया बजट फोन Poco C51 लॉन्च कर दिया है। जानेगे की इस स्मार्टफोन की भारत में क्या कीमत होगी, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, स्टोरेज, बैटरी, कैमरा, रैम इत्यादि जानकारी।

Nokia C12 Plus Smartphone Full Specification Review, प्राइस, फीचर्स, कैमरा, रैम, स्टोरेज, बैटरी इत्यादि जानकारी!

Poco C51 Smartphone Full Specification Review, Poco C51 Price in India, Camera, Features, Storage, RAM, Processor, Battery, More Information in Hindi | पोको सी51 स्मार्टफोन की जानकारी!

Poco C51 Smartphone Full Specification Review in Hindi

आपकी जानकरी के लिए बता दे की Poco C51 स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio G36 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है, और यह 2.2GHz तक की पीक क्लॉक स्पीड्स तक जा सकता है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में आपको एंड्राइड लेटेस्ट वर्जन Android 13 Go मिलने वाला है, और क्लीन UI मिला है। पोको कंपनी द्वारा दावा किया गया है की इस डिवाइस को दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने वाले है।

Infinix Hot 30 Smartphone Full Specification Review, इंडिया में प्राइस, फीचर्स, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी!

Poco C51 Display, RAM, Storage

Poco C51 स्मार्टफोन में आपको 6.52 इंच का HD+ (720×1600 पिक्सल्स) रेजॉल्यूशन बेहतरीन डिस्प्ले मिलने वाली है, जिसका 120Hz टच सैंपलिंग रेट होगा। पावरफुल प्रोसेसर के साथ इसमें आपको 7GB टर्बो रैम (4GB LPDDR4X+3GB वर्चुअल) मिल जाती है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1000gb तक बढ़ा सकते हैं। बता दे की कंपनी इस फोन को प्रीमियम स्क्रैच रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ लेकर आई है।

Poco C51 Camera, Battery

Poco C51 स्मार्टफोन कैमरे पर एक नजर डालें तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। इस फोन के साथ 30fps पर 1080p क्वॉलिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको पावरफुल 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जिसे 10W चार्जिंग सपोर्ट  मिल जाता है। सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है।

Poco C51 Price in India, SALE

Poco C51 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। लेकिन आपको बता दे की इस स्मार्टफोन को पहली सेल में 7,799 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। पहली सेल 10 अप्रैल 2023 को शुरू होने वाली है, अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। आपको यह स्मार्टफोन कैसा लगा? कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

OnePlus 11 5G Jupiter Rock Edition Smartphone Review, जाने कीमत, डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here