Home टेक PhonePe Will Launch App Store: फोनपे लॉन्च करेगी ऐप स्टोर, गूगल को...

PhonePe Will Launch App Store: फोनपे लॉन्च करेगी ऐप स्टोर, गूगल को मिल सकता है काफी बड़ा कंपटीशन?

नमस्कार दोस्तों, वॉलमार्ट का PhonePe अब Android स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया ऐप स्टोर लॉन्च करने की तैयारी में है। PhonePe के इस नए ऐप स्टोर का नाम “इंडस ऐपस्टोर” होगा। कंपनी ने Android ऐप डेवलपर्स को अपनी ऐप लिस्ट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। तो चलिए विस्तार में जानते हैं इससे गूगल को क्या कंपटीशन मिल सकता है?

Acer Nitro 5 Laptop Kaisa Hai ? पढ़े लैपटॉप रिव्यु, फुल स्पेसिफिकेशन, बैटरी, प्रोसेसर, परफॉर्मेंस इत्यादि जानकारी!

PhonePe Will Launch App Store | PhonePe App Store vs Google | All You Need To Know About Indus Appstore | What is Indus Appstore in Hindi | Kya Hai Indus Appstore | गूगल को मिल सकता है बड़ा कंपटीशन?

PhonePe Will Launch App Store

इसके जरिए कंपनी गूगल की एंड्रॉयड ऐप वितरण में होने वाले मोनोपॉली को चुनौती देना चाहती है, जो अभी केवल गूगल के पास है। कंपनी ने बताया कि वे जल्द ही “मेड-इन-इंडिया” इंडस ऐपस्टोर पर अपने ऐप्स को उपलब्ध करेंगे। जानकारी के लिए बता दे की इसमें 12 भारतीय भाषाएँ शामिल होंगी, जो पूरी तरह से भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए अनुकूलित होंगी।

Redmi Note 13 Pro+ Smartphone Review: रेडमी ने लॉन्च किया 200MP कैमरे वाला Waterproof Smartphone जाने कीमत फुल स्पेसिफिकेशन!

1 साल तक ऐप लिस्टिंग में कोई चार्ज नहीं

ऐप डेवलपर्स को अपने प्लेटफार्म की तरफ आकर्षित करने के लिए PhonePe ने घोषणा की है कि पहले साल के लिए इंडस डेवलपर प्लेटफार्म पर ऐप लिस्टिंग मुफ्त होगी। इसके बाद, हर साल कुछ फीस ली जाएगी, जो की बेहद कम होने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी तक नहीं बताया है कि पहले साल के बाद डेवलपर से सालाना कितनी फीस ली जाएगी। इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

इन-ऐप पेमेंट के लिए कमीशन नहीं लेगा प्लेटफार्म

कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वे ऐप डेवलपर्स से कोई भी इन-ऐप पेमेंट के लिए किसी भी प्लेटफ़ॉर्म की फ़ीस या कमीशन नहीं लेंगे। डेवलपर्स अपने ऐप्स में अपनी पसंद के पेमेंट गेटवे का उपयोग कर सकते हैं, ये स्वतंत्र रहेंगे।

PhonePe App Store Vs Google

इंडस ऐपस्टोर के मुख्य प्रोडक्ट ऑफिसर और सह-संस्थापक आकाश डोंगरे ने कहा, ‘2026 तक हिंदू राष्ट्र (भारत) में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या 1 अरब से अधिक होने की उम्मीद है। यह हमें एक नए युग के लोकलाइज्ड एंड्रॉयड ऐप स्टोर बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। बता दे की जब भी PhonePe  का एप स्टोर आता है तो इससे गूगल को भारत में काफी बड़ा कंपटीशन देखने को मिल सकता है, अब यह देखना दिलचस्प होगा की भारत में फोनपे का यह मिशन सफल हो पता है या फिर नहीं। टेक न्यूज़ हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Movie Ticket Price on National Cinema Day 2023: इस दिन आप कोई भी फिल्म मात्र 99 रुपए में देख सकेंगे, जाने कारण ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here