Oppo New Audio Product Will Be Launched on 7 April 2020: ओप्पो कंपनी में आलिया में ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स (True Wireless Earphones) को इंडियन यूजर्स के लिए लांच किया था। अब कमरे सामने आ रही है कि कंपनी 7 अप्रैल 2020 को नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह खबर चाइना की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट की ओर से आई है। इसी वेबसाइट पर इस नए मॉडल की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है, जिसमें एक सर्कुलर डिवाइस नज़र आ रहा है। तस्वीरें देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि यह एक ओप्पो का एक स्पीकर होने वाला है। इसे फिलहाल चाइना में 7 अप्रैल को लॉन्च किया जा रहा है, उम्मीद जताई जा रही है की लोक डाउन हटने के बाद इसे भारतीय बाजार में भी लांच किया जा सकता है। लेकिन अभी आपको इस न्यू डिवाइस के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
Tech News: OnePlus 8 SmartPhone की लांच डेट को बढ़ाया गया
वैसे तो ओप्पो कंपनी की ओर से इस पर कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं कि एयरफोन हो सकता है या फिर ओप्पो स्पीकर हो सकता है। लेकिन यह जरूर स्पष्ट है की यह न्यू डिवाइस ऑडियो डिपार्टमेंट से होने वाला है। इस डिवाइस का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है इस पर चाइना भाषा में लिखा गया, जो कुछ इस प्रकार है “The pearls are round and jade-run, and there is a universe inside”
Vivo V19 Smartphone Launch Date Postpone प्राइस इन इंडिया, रिव्यु इन हिंदी
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि यह ब्लैक रंग का एक डिवाइस है, जो गोल है। जिसमें से आवाज की तरंगों को निकलते हुए दिखाया गया, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि यह ऑडियो डिपार्टमेंट से रिलेटेड कोई डिवाइस है। उम्मीद यह लगाई जा रही है कि यह डिवाइस वायरलेस होने वाला है, लेकिन अभी कोई दवा नहीं किया जा सकता जब तक कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इस डिवाइस को लेकर कोई घोषणा नहीं की जाती। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो कंपनी ने समय पहले भारतीय बाजार में Enco Free ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स को लॉन्च किया था। टेक्नोलॉजी से जुड़ी लेटेस्ट जाने के लिए हमारे साथ बनी रहे।
Huawei Nova 7 Series Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन कैमरा प्रोसेसर इत्यादि