Home टेक Nokia 9.3 PureView Launch Date Postpone साल के इस महीने में होगा...

Nokia 9.3 PureView Launch Date Postpone साल के इस महीने में होगा लॉच,जानकारी आई सामने

Nokia 9.3 PureView Launch Date and Review in Hindi: कोरोनावायरस जिसने पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है, कोई ऐसा देश नहीं है जो इसमें कोरोनावायरस महामारी से नहीं लड़ रहा। सभी देशों में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मौजूद है और दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के नए मामलों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है और इसका आंसर अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल रहा है, यही नहीं कोरोनावायरस से टेक कंपनियां भी प्रभावित हो रही है। Nokia कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन Nokia 9.3 Pure View की लॉन्च डेट को कोरोनावायरस के चलते आगे बढ़ा दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि पहले इस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2020 लॉन्च किया जाना था, जो फरवरी में होना था। लेकिन कोरोनावायरस के चलते ऐसा नहीं हो पाया, अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा आखिरकार अब इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा ? जिसके बारे में हमको आगे बताएंगे।

Vivo V19 Smartphone Launch Date Postpone प्राइस इन इंडिया, रिव्यु इन हिंदी

Nokia 9.3 Pureview Smartphone Launch Date and Review in Hindi Specification Features Camera Processor RAM Storage Battery इंडिया में होगा अब इस दिन फ़ोन लॉच Tech News

Tech News: OnePlus 8 SmartPhone की लांच डेट को बढ़ाया गया

कोरोनावायरस की वजह से विश्व भर में कई इवेंट्स को कैंसिल कर दिया गया था, यही नहीं इस वर्ष जापान में होने वाले ओलंपिक्स को भी कोरोनावायरस के चलते रद्द कर दिया गया है। वैसे जानकारी के लिए बता दे की इस स्मार्टफोन को फरवरी में लॉन्च किया जाना था। लेकिन अब इसे जून में लांच किया जा सकता है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। पिछले साल नोकिया कंपनी ने अपने Nokia 9 PureView को पेंटा रियर कैमरा सेट-अप के साथ अपने इस स्मार्टफोन को लांच किया था।

Oppo करेगा अपना New Device 7 April 2020 को लांच, जाने क्या होगा वह ?

कंपनी ने बताया कि कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के कारण सप्लाई चैन मैं दिक्कत आ गई है यही कारण है कि फोनों का उत्पादन पूरी तरह से थम सा गया, इसी के चलते कंपनी ने फैसला लिया है कि अब फोन को साल के बीच में लांच किया जाएगा। स्मार्ट फोन की खासियत यह होने वाली है की इसमें Android 10 दिया गया है पर साथ ही साथ इस फोन को जो चीज खान बनाती है, वह इसका कैमरा है। कंपनी ने कैमरे की काफी ध्यान दिया है ऐसा इसलिए क्योंकि अब अधिकतम लोग टिक तोक वीडियो और फोटोग्राफी के लिए मोबाइल कैमरे को काफी इस्तेमाल करते हैं। टेक्नोलॉजी और देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे400 

Huawei Nova 7 Series Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन कैमरा प्रोसेसर इत्यादि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here