Home टेक Oppo 1st Foldable Smartphone Details in Hindi – ओप्पो कंपनी के...

Oppo 1st Foldable Smartphone Details in Hindi – ओप्पो कंपनी के साथ-साथ यह कंपनियां भी कर सकती है फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं ओप्पो कंपनी के पहले फोल्डेबल स्माटफोन के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है स्मार्टफोन इंडस्ट्री में दिन प्रतिदिन बदलाव देखने को मिल रहे हैं, और सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नए-नए टेक्नोलॉजी को अपने स्मार्टफोन में इंटीग्रेट कर रही है। कुछ ही सालो में स्मार्ट फोन के फीचर्स और डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिले हैं, और यूजर्स भी अब नए-नए डिजाइन वाले स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं, और अब मार्केट में फोल्डेबल स्माटफोन का ट्रेंड चरम सीमा पर है। हालांकि, फोल्डेबल फोन प्रीमियम रेंज के तहत ही उपलब्ध है और अभी तक Motorola और Samsung कंपनी अपने फोल्डेबल स्माटफोन को मार्केट में उतार चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि Vivo, Xiaomi और Google कंपनी इस साल फोल्डेबल स्माटफोन मार्केट में उतार सकती है, लेकिन अब जो ताजा खबरें सामने आई है उसके मुताबिक ओप्पो कंपनी अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च कर सकती है।

Xiaomi Foldable Smartphone Specification & Features: तीन फोल्डेबल फोन होंगे 2021 में लांच !

Oppo First Foldable Smartphone Details in Hindi, When will the OPPO company's foldable smartphone be launched?, Which companies can launch foldable smartphones this year?

ओप्पो कंपनी का फोल्डेबल स्माटफोन कब होगा लॉन्च ?

अभी जो ताजा खबरें सामने आई है उसके मुताबिक ओप्पो कंपनी अपने पहले फोल्डेबल स्माटफोन को स साल जून में लॉन्च कर सकती है, लेकिन अभी तक ओप्पो कंपनी की ओर से कोई अधिकारी घोषित नहीं की गई है जिसमें यह दावा किया गया हो की कंपनी फोल्डेबल स्माटफोन इस दिन लांच किया जाएगा। लेकिन यह कहा जा रहा है कि Oppo का फोल्डेबल फोन ओपो एक्स 2021 में बिल्कुल अलग होगा क्योंकि ओपेा एक्स 2021 का कॉन्सेप्ट एक रोलेबल फोन का है। उम्मीद करते हैं कि जल्दी ओप्पो कंपनी मार्केट में पहला फोल्डेबल स्माटफोन उतारेगी।

Galaxy Z Flip Lite Foldable Smartphone Review in Hindi: जल्द होगी लॉन्चिंग, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Oppo First Foldable Smartphone Details in Hindi, When will the OPPO company's foldable smartphone be launched?, Which companies can launch foldable smartphones this year?

इस साल कौन-कौन से कंपनी फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च कर सकती है ?

ओप्पो कंपनी एक ऐसी अकेली कंपनी नहीं है जो इस साल फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च करने वाली है, अभी तो सामने रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जैसे  Xiaomi, Vivo और Google भी फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है, और इस साल मार्केट में फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च कर सकते है। कुछ दिनों पहले यह जानकारी भी सामने आई थी कि एप्पल कंपनी भी जल्दी ही फोल्डेबल स्माटफोन मार्केट में उतार सकती है, आप सभी को इन कंपनी के फोल्डेबल स्माटफोन का कितना इंतजार है ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही साथ यह भी बताएं की आप किस कंपनी के फोल्डेबल स्माटफोन को खरीदना पसंद करेंगे।

Apple First Foldable Phone Review in Hindi & एप्पल कंपनी अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन कर सकती है लॉन्च !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here