Home टेक Oppo Find N3 Foldable Smartphone Review: फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले,...

Oppo Find N3 Foldable Smartphone Review: फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले, डिजाइन इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के पहले फोल्डेबल स्माटफोन Oppo Find N3 के बारे में, आपको बताने की फोन के रिलीज होने से पहले Oppo Find N3  फोल्डेबल स्माटफोन के टीज़र सोशल मीडिया पर रिलीज हुए थे, और फ़ोन से जुड़ी कई अफवाहें सामने आई थी। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की ओप्पो कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन मार्किट में लॉच कर दिया है। फ़ोन में आपको कई शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है, जिसके बारे में आज हम इस लेख में चर्चा करने वाले है।

Ganapath Vs Yaariyan 2 Box Office Collection & Kamai Day 1: पहले दिन किस फिल्म ने मारी बाज़ी? जाने कमाई!

Oppo Find N3 Foldable Smartphone Review | Oppo Find N3 Full Specifications, Price, Features, Camera, Battery, Display, Design, Battery, Storage, RAM, Processor More | Oppo Find N3 स्मार्टफोन कितने का है?
Oppo Find N3 Foldable Smartphone

Oppo Find N3 Foldable Smartphone Review

Oppo Find N3 फोल्डेबल स्माटफोन का डिजाइन काफी अच्छा होने वाला है, खुलने पर यह बिल्कुल नोटबुक की तरह लगता है। बैक पैनल पर आपको सर्कुलर कैमरा आईलैंड मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रेंड में पंच होल डिस्प्ले के साथ फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैक पैनल दो वेरिएंट है। एक ग्लास फिनिश तो दूसरा वीगन लेदर फिनिश, जो आपको प्रीमियम लुक देने वाला है।

Oneplus Open Best Foldable Smartphone Review: जाने कीमत, कैमरा, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि जानकारी!

Oppo Find N3 Display

Oppo Find N3 फोल्डेबल स्माटफोन के प्राइमरी पैनल एक लंबा 7.82-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 2440×2268 रिजॉल्यूशन, डायनेमिक 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 2,800 निट्स पीक ब्राइटनेस है।कवर डिस्प्ले पर एक छोटा 6.31-इंच AMOLED पैनल है जिसमें 2484 x 1116 रिज़ॉल्यूशन, 10-120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट और समान पीक ब्राइटनेस है। दोनों डिस्प्ले डॉल्बी विजन, 2,800 निट्स पीक ब्राइटनेस और एलटीपीओ 3.0 तकनीक को भी सपोर्ट करती है।

Oppo Find N3 Processor & Battery

Oppo Find N3 फोल्डेबल स्माटफोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो वर्तमान में बाजार में सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर में से एक है। Find N3 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ भी आता है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 4,805mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाती है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग  को सपोर्ट करती है। ओप्पो कंपनी ने दावा किया है कि मात्र 42 मिनट में फोन की बैटरी 100% चार्ज हो जाती है।

Oppo Find N3 Camera

फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ओप्पो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का Sony LYTIA-T808 पिक्सेल स्टैक्ड प्राइमरी सेंसर दिया है। अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 49-मेगापिक्सल का है। टेलीफोटो कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

Vivo Y17s Smartphone Full Specification Review, 50MP पोट्रेट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ धाकड़ स्मार्टफोन, जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन इत्यादि!

Oppo Find N3 Price & Colors

चलिए अब बात कर लेते हैं Oppo Find N3 फोल्डेबल स्माटफोन की कीमत के बारे में वैश्विक 16GB रैम + 512GB मॉडल की शुरुआती कीमत 2,399 सिंगापुर डॉलर है। आज से इसका का प्रीपोजिशन शुरू कर दी गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इसमें चार कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं जिसमें ब्लैक, रेड, ग्रीन और गोल्ड शामिल है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here