Oppo F17 and F17 Pro Smartphone Review in Hindi Specification Feature Price Launch Date: हेलो दोस्तों नमस्कार, एक बार फिर स्वागत करते हैं हम आपका Dekhnews साइट पर, आज हम आपसे इस आर्टिकल में बात करने वाले है Oppo f17 and f17 pro स्मार्टफोन के हिंदी रिव्यु के बारे में। Oppo F17 स्मार्टफोन सीरीज को आज यानि 2 सितंबर 2020 को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इस सीरीज के तहत 2 स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। पहला Oppo F17 और दूसरा Oppo F17 Pro, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन को आज शाम 7 बजे एक ऑनलाइन इवेंट में लांच किया जायेगा। ओप्पो के इस लाइव इवेंट को ओप्पो इंडिया के सोशल मीडिया पेज के अलावा यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। अगर आप जानना चाहते है की इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर क्या होने वाले है ? इसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।
Oppo A53 2020 Smartphone Review in Hindi: संभावित स्पेसिफिकेशन फीचर और कीमत
Oppo F17 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
Oppo F17 Pro स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जयादा खाश जानकारी सामने तो नहीं आई है, लेकिन ओप्पो एफ17 प्रो स्मार्टफोन में आपको छह कैमरे देखने को मिलने वाले है, जिनमें से 4 रियर में और 2 फ्रंट में होंगे।रियर में प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का होने वाला है, इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल रही है। यह स्मार्टफोन 30W की VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 के साथ और 4000 एमएएच बैटरी के साथ मिलने वाले हैं।
Oppo F17 Pro स्मार्टफोन में आपको 3.5MM का हेडफोन जैक मिलने वाला है, जो की आजकल के स्मार्टफोन से धीरे-धीरे गायब होता जा रहा है। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन विश्व का सबसे पतला स्मार्टफोन वाला है, जो महज 7.48MM पतला है। इसमें आपका MediaTek हीलियो P95 प्रोसेसर इस्तेमाल करने को मिलने वाला है।
Ready to join the ‘kataar’ with Raftaar? 🎤#FlauntItYourWay by completing @raftaarmusic’s rap in the comments below and the best verse wins an #OPPOF17Pro! pic.twitter.com/PPfK9REXOV
— OPPO India (@oppomobileindia) August 31, 2020
Tecno Spark Go 2020 Smartphone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन स्मार्टफोन कैमरा और बैटरी
Oppo F17 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
Oppo F17 स्मार्टफोन में आपको 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा कोई फोन में चार रियर कैमरे मिलने वाले, 16 मेगापिक्सल का सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो आपको स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मिल सकता है। लेकिन 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज आपको इसमें मिल सकती है। अभी तक कंपनी की ओर से ऑफिशल तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन स्मार्ट फोन की कीमत 25,000 रुपये के नजदीक हो सकती हैं। सटीक जानकारी के लिए आपको ओप्पो का इवेंट देखना होगा। टेक न्यूज हिंदी में और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Samsung Galaxy Z Fold 2 Smartphone Review in Hindi: आज शाम 7.30 बजे Launch होगा