हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम रिव्यु करने जा रहे है Oppo कंपनी के Enco X TWS इयरबड्स का, दोस्तों इन इयरबड्स भारत में लांच कर दिया गया है। इस बड्स को फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Reno 5 Pro के साथ लॉन्च किया गया है। Oppo Enco X TWS इयरबड्स में AirPods Pro डिजाइन के साथ सिलिकॉन इयर टिप्स का उपयोग किया गया है, इन इयरबड्स के साथ आपको USB टाइस-सी वायर्ड और Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। आगे हम आपको बताएंगे की इन इयरबड्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी इत्यादि क्या होने वाली है ? जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Oppo Enco X TWS इयरबड्स की कीमत और उपलब्धता
Oppo कंपनी में अपने Enco X TWS इयरबड्स को भारत में 9,990 रुपये कीमत पर लॉन्च कर दिया है। दो कलर ऑप्शन में आपको यह इयरबड्स मिलन वाले है व्हाइट और ब्लैक कलर। इन्हे बिक्री के लिए 22 जनवरी से उपलब्ध करा दिया जाएगा, हो सकता है की यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, या फिर ओप्पो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर खरीदारी के लिए उपयोग किए जा सकते हैं। OPPO Enco X TWS इयरबड्स में 11mm डायनमिक ड्राइवर और हर एक इयरपीस में 6mm बैलेंस्ड मेंबरेन का इस्तेमाल किया गया है।
इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर का सपोर्ट मिलेगा, जो ड्यूल माइक्रोफोन सिस्टम के साथ ANC फंक्शनैलिटी के साथ कंपनी ने पेश किया है। कंपनी ने अपने इन एडवांस में कुल 3 माइक्रोफोन इंटीग्रेट किये है।
OPPO Enco X TWS इयरबड्स के बैटरी बैकअप की बात करे तो सिंगल चार्ज पर यह इयरबड्स करीब 4 घंटों का नॉनस्टॉप प्लेबैक टाइम दे सकते है और इसका चार्जिंग केस 20 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आता है, इसमें 535mAh की बैटरी मिलेगी। अन्य फीचर्स को जानकारी जाने के लिए आप कंपनी के ओफ्फिसल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते है। टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यु, और प्रोडक्ट्स रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।