Home मनोरंजन Gandii Baat Season 6 Web Series Full Story Review (ALTBalaji & ZEE5)...

Gandii Baat Season 6 Web Series Full Story Review (ALTBalaji & ZEE5) गंदी बात वेब सीरीज सभी सीज़न यहां देखे !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है ALTBalaji App और ZEE5 की अपकमिंग वेब सीरीज गंदी बात सीजन 6 (Gandii Baat Season 6) के हिंदी रिव्यु के बारे में। अल्ट बालाजी एक ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो कुछ समय में लोगों के बीच काफी प्रचलित हुआ है। वही इस प्लेटफार्म की एक वेब सीरीज गंदी बात जो कि बेहद पॉपुलर रही है, अब तक इस वेब सीरीज के कुल 5 भाग आ चुके हैं और सभी सीजन को जिसको द्वारा बेहद पसंद किया गया है, इसी को देखते हुए गंदी बात सीरीज़ मेकर ने छठा भाग बनाने का फैसला लिया है, जो जल्द ही 21 जनवरी को ALTBalaji रिलीज होने वाली है। अगर आपको ओल्ड बालाजी के बारे में नहीं मालूम तो आपको बता दें कि यह एक ओटीटी प्लेटफॉर्म जिस पर आपको  शॉर्ट फिल्में, शॉर्ट वेब सीरीज इत्यादि देखने को मिल जाती है, और आपको इस प्लेटफार्म पर समय-समय पर लेटेस्ट मैसेज देखने को मिल जाती है, लेकिन आज हम केवक गंदी बात सीजन 6  वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे।

TikTok Star Mr. Faizu & Ruhi Singh – Bang Baang ALTBalaji Web Series Review: टिकटॉक स्टार फैजू और रुही सिंह की बैंग बैंग वेब सीरीज की जानकारी !

Gandii Baat 6 Season Web Series Full Story Review (ALTBalaji & ZEE5) All Episodes Watch Online | Gandi Bat 6 Cast & Crew Members Wiki/Bio गंदी बात वेब सीरीज सभी सीज़न यहां देखे !|

गंदी बात सीजन 6 (Gandii Baat Season 6)  वेब सीरीज के ऑफिशियल ट्रेलर को अल्ट बालाजी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 16 जनवरी को लॉन्च कर दिया गया है, और सीरीज का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रेलर के मुताबिक, पूरा एपिसोड 21 जनवरी को रिलीज होगा। इस सीरीज़ में और पिछले भागो में आपको कई कामुकता से भरे देखने को मिलने वाले हैं, जो आपको मजबूर कर देगा इस वेब सीरीज को देखने के लिए। गंदी बात सीजन 6 वेब सीरीज  की कहानी क्या होने वाली है ? यह हम आपको आगे बताएंगे।

Gandii Baat Season 6 Web Series (ALTBalaji & ZEE5) Cast Name

गंदी बात सीजन 6 (Gandii Baat Season 6) वेब सीरीज के इस सीज़न में आपको कुछ नए और कुछ पुराने चेहरे देखने को मिलने वाले हैं। बीती पिछली वेब सीरीज में काफी किरदार को हम कई बार देख चुके हैं, और दर्शकों की डिमांड थी की किरदारों को बदला जाए, इसी के चलते कुछ बदलाव किये गए है। जिसमे आपको महिमा गुप्ता, केवला दासानी, अलीशा खान, दीपक गुप्ता, निधि महावन, रिया आर पटव, चलो मेहता, अफजल शेख इत्यादि इन सभी कलाकारों ने शरीर में काफी अच्छा कला प्र्दशन किया है, जिसकी एक झलक आप गंदी बात सीजन 6 के ट्रेलर में भी देख सकते है। एकता कपूर के इस सीरीज़ को डायरेक्ट किया है।

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं ALTBalaji & ZEE5 एक ओटीटी प्लेटफॉर्म जिसमें आप paid subscription ले कर वेब सरीज़ का लुफ्त उठा सकते हैं। सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में जानने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Virgin Bhasskar Season 2 Review in Hindi: ALTBalaji पर देखे वर्जिन भास्कर

Gandii Baat Season 6 Story in Hindi

गंदी बात सीजन 6 वेब सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत कुछ पुराने एपिसोड के सीन से होती है, सीरीज़ में आपको प्यार, विश्वासघात, लालच और मर्डर सब देखने को मिलने वाला है। एक औरत एक लड़कियों कहती है कि यह गांव है यहां पर लोग भूसे को भी ढक्कर रखते हैं, वही दूसरा सीन शुरू हो जाता है होली खेलती दिखाई दे रही है और भाई खड़ी कुछ लड़कियां टिप्पणी करती और कहती है ” कपड़े तो ऐसे पहन रखे हैं कि जैसे कि होली रंगों से नहीं मर्दों से खेलनी है” इस सीजन की पूरी कहानी एक बक्से के इर्द-गिर्द घूमती है, जो काले रंग का एक Box है। आखिरकार इस बक्से में ऐसा क्या है जो सभी लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है ?

Gandii Baat 6 Season Web Series Full Story Review (ALTBalaji & ZEE5) All Episodes Watch Online | Gandi Bat 6 Cast & Crew Members Wiki/Bio गंदी बात वेब सीरीज सभी सीज़न यहां देखे !|

सीरीज़ के ट्रेलर में कई कामुकता से भरे हुए सीन भी दिखाए गए हैं, जो आपको मजबूर कर देगा इस वेबसाइट को देखने के लिए। अगर आप भी इस वेब सीरीज की पूरी कहानी जानना चाहते हैं, तो ALTBalaji & ZEE5 का सब्सक्रिप्शन लेना ना भूलें और 21 जनवरी को सीरीज़ का मज़ा ले, अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, उल्लू, एम एक्स प्लेयर, इत्यादि ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज रिव्यू पढ़ने के लिए हमारे साथ बने हैं।

Gandii Baat Season 6 Web Series Full Details (Wiki)

Gandii Baat Season 6 Wiki
Release Date Jan 21, 2021
Genre Drama | Romance | Suspense
Season 6
Language Hindi
OTT Platform ALTBalaji & ZEE5
Origin Country India
Directed Ekta Kapoor
Banner/Production ALTBalaji & ZEE5

Charmsukh: Jane Anjane Mein 2 Part 2 Review in Hindi: रिलीज डेट और कहानी के बारे में जाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here