Home टेक विश्व भर के PC में केवल 2% से भी कम में Windows...

विश्व भर के PC में केवल 2% से भी कम में Windows 11 का इस्तेमाल होता है, कौन सी विंडोज होती है ज्यादा इस्तेमाल ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज 11 के बारे में, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की माइक्रोसॉफ्ट भले ही विंडोज 11 को एक मुफ्त अपडेट के रूप में आगे बढ़ा रहा हो, लेकिन अब जो रिपोर्ट निकला कर सामने आ रही है, उसने माइक्रोसॉफ्ट को परेशान और दुविधा में डाल कर रख दिया है। बिजनेस और कंज्यूमर्स पीसी पर केंद्रित एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमे एक ऐसा दावा किया गया है, जिसके बारे में आप भी जान कर हैरान होने वाले है, इस रिपोर्ट में बताया गया है की पीसी के 2 प्रतिशत से भी कम पर विंडोज 11 सक्रिय है। यानि लोगो को विंडोज 11  पसंद नहीं आई या फिर और किसी कारण से लोग इस विंडो को पसंद नहीं कर रहे है, तो चलिए जानते है आखिरकार इसके पीछे क्या कारण है ?

Only less than 2% of PCs around the world use Windows 11, which Windows is the most used? | विश्व भर के PC में केवल 2% से भी कम में Windows 11 का इस्तेमाल होता है, कौन सी विंडोज होती है ज्यादा इस्तेमाल ?

विश्व भर के PC में केवल 2% से भी कम में Windows 11 का इस्तेमाल होता है

आपको बता दे की डेटा को एक आईटी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लैंसवीपर द्वारा हाल ही में एक सर्वे किया गया था, इस सर्वे में विश्व भर के  10 मिलियन पीसी  को शामिल किया गया था, जिसमे यह निकला कर सामने आया की बहुत कम पीसी ऐसे है जिनमे विंडोज 11 का इस्तमाल किया जा रहा है, जहां सर्वे में 1.71 प्रतिशत पीसी पर विंडोज एक्सपी मौजूद पाया गया, वहीं, केवल 1.44 प्रतिशत ने विंडोज 11 में स्विच किया है। इसके पीछे का अभी कारण नहीं पता चल पाया है, लेकिन इन आकड़ो ने सभी को हैरान करके रख दिया है।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के लिए भी यह सर्वे बेहद चौंकाने वाला है, अगर आप इन आंकड़ों को जानने के बाद हैरान हो गए हैं जो हम आपको आगे बताने वाले है वो आकड़े और भी चौकाने वाले है। जी हां दोस्तों आपको बता दे की अधिक सिस्टम अभी भी विंडोज 7 या विंडोज 8 का  इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। जाहिर है की अब इस रिपोर्ट के आने के बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी इस पर विचार करेंगी कि आखिरकार इसके पीछे क्या कारण है, की लोग अपनी Window को अपडेट नहीं करना चाहते हैं।

कौन सी विंडोज होती है ज्यादा इस्तेमाल ?

आपको बता दें कि अभी फिलहाल विश्व में सबसे अधिक विंडो 10 का इस्तेमाल किया जाता है, हैरान करने वाली बात तो यह है कि विंडोज 10 से विंडोज 11 में स्विच करना बिल्कुल फ्री है, लेकिन इसके बावजूद लोग आज भी विंडो 10 का का ही इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है। आप अपने कंप्यूटर में या फिर लैपटॉप में कौन सी विंडो इस्तेमाल कर रहे हैं? कमेंट करके जरूर बताएं। इसी प्रकार की रोचक जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here