नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं, OnePlus Watch के बारे में, गैजेट बनाने वाली कंपनी OnePlus ने लंबे समय से चर्चा में बने वनप्लस वॉच (OnePlus Watch) के साइबरपंक 2077 लिमिटेड एडिशन आखिरकार इनके मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्मर्टफ़ोने का डिजाइन बेहद आकर्षक है और इसके साथ सिल्वर हैंड वॉच होल्डर भी आपको इसके साथ मिलता है। आपकी जानकारी बता दे की यह होल्डर साइबरपंक 2077 वीडियो गेम के लोकप्रिय कैरेक्टर जॉनी सिल्वरहैंड का है। आगे हम इस वनप्लस की घड़ी की कई अनेकों विशेषताओं के बारे में बात करने वाले हैं, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
OnePlus Watch Cyberpunk 2077 Limited Edition की स्पेसिफिकेशन
वनप्लस वॉच साइबरपंक 2077 लिमिटेड एडिशन में आपको 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जिसका साइज 46 मिलीमीटर है। इस स्मार्टवॉच की बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें 402mAh की बैटरी दी गई है, जो Warp चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्ट वॉच की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसका इस्तेमाल आप 14 दिन तक कर सकते है।
वन प्लस स्मार्ट वॉच की गुरु की बात करें तो इसकी सहायता से आप अपने स्मार्ट टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं, इसके अलावा आपको इसमें 4GB ऑनबॉर्ड स्टोरेज और 110 स्पोर्ट मोड भी मिलता है। SpO2-हार्ट रेट मॉनिटर, सैनिटरी रिमांडर और स्ट्रेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी आपको इसमें मिलते है। इस वॉच को IP68 और 5ATM की रेटिंग दी गई है, जिसका मतलब है की यह वॉच वॉटर और डस्ट प्रूफ है। इन सभी शानदार फीचर्स के साथ इस स्मार्ट वॉच को चाइना में 1,299 चीनी युआन (करीब 14,800 रुपये) कीमत पर लॉन्च किया गया है। लेकिन अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है जिससे की यह स्पष्ट हो सके की इसे अन्य देशों समेत भारत में कब लांच किया जाएगा, अभी इसके लिए भारतीय ग्राहकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
OnePlus 8 And OnePlus 8 Pro New OxygenOS Update Details in Hindi & इन सभी Bugs को किया गया Fix !