Home टेक OnePlus 8 And OnePlus 8 Pro New OxygenOS Update Details in Hindi...

OnePlus 8 And OnePlus 8 Pro New OxygenOS Update Details in Hindi – इन सभी Bugs को किया गया Fix !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज बात करने वाले हैं OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन के बारे में, आपके जानकारी के बता दे की OnePlus कंपनी ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन में ऑक्सीजन ओएस 11.0.3.3 अपडेट को रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट के आने के बाद कई bugs भी फिक्स हो जायेगे और यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा, इस अपडेट के आने के बाद पहले के मुकाबले उसेर्स का एक्सपीरियंस अब बेहतर होगा। वनप्लस की ओर से अपडेट को खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है, इस डेट के साथ-साथ वन प्लस स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाली यूजर्स को वनप्लस स्टोर भी मिलने जा रहा है, आगे हम आपको बताएंगे कि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में और क्या बेनिफिट्स आपको मिलने वाले हैं।

OnePlus 8T Cyberpunk 2077 Edition Smartphone Review in Hindi

OnePlus 8 And OnePlus 8 Pro Now Getting New OxygenOS Update With Many Bug Fix Here Are The Details in Hindi | ऑक्सीजन अपडेट आने के बाद इन-इन फीचर्स में होगा सुधार!

OnePlus Forum पर दी गई जानकारी के लिए नया ऑक्सीजनओएस अपडेट भारतीय और यूरोपियन यूजर्स के लिए पेश किया गया है। ऑक्सीजनओएस 11.0.3.3 अपडेट आने के बाद आपको क्या क्या बदलाव देखने को मिलने वाले हैं तो आपको बता दे की अब OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन के कीबोर्ड की हाइट में बदलाव किया गया है। दिखते सहायता से आप कीबोर्ड में शाॅर्टकट बार को उपर या नीचे छिपा सकेंगे। अपडेट के आने से पहले वनप्लस स्मार्टफोन में अलार्म ऑटोमेटिक ऑन हो जाता था, लेकिन अब इस बग को कर लिया गया है।

OnePlus Nord Smartphone Review in Hindi: कीमत स्पेसिफिकेशन और लॉन्च Date time

वनप्लस के इस अपडेट में ऑटो रोटेट फीचर में आने वाले फेलियर को भी ठीक करने का प्रयास किया गया है। रिपोर्ट की माने तो वनप्लस इस्तेमाल करने वाले यूजर का यह कहना था की फोटो गैलरी में फोटो शो नहीं होती थी, जिसे अब ऑक्सीजनओएस 11.0.3.3 अपडेट ठीक कर दिया गया है। इसके अलावा उसेर्स को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के दौरान यूजर्स को पाॅप-अप विंडो में आ रही समस्या का समाना करना पड़ रहा था, जिसे अब fix कर दिया गया है। इसी के साथ वाईफाई कनेक्टिविटी में आ रही समया को सुलझा दिया गया है। इसके अलावा कई बग्स को इस अपडेट में फिक्स किया गया है। इसी तरह की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

OnePlus Z Smartphone Review in Hindi: भारत में क्या होगी इस फ़ोन की कीमत, स्पेसिफ़िकेशन, कैमरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here