Home टेक OnePlus Nord Smartphone Review in Hindi: कीमत स्पेसिफिकेशन और लॉन्च Date time

OnePlus Nord Smartphone Review in Hindi: कीमत स्पेसिफिकेशन और लॉन्च Date time

OnePlus Nord Smartphone Review in Hindi: price specification and launch Date Time: OnePlus Nord को आज शाम को 7:30 बजे भारत मे लांच किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लांच होने के कुछ घंटे पहले से ही इसका प्राइज सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। इस फ़ोन की कीमत ट्विटर पर 19,999 रुपये बताई जा रही है। भारत में ‘Nord At 19999’ करके हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा तो लांच होने के बाद ही किया जाएगा। लेकिन इसका हैशटैग ट्रेंड में होने के बाद लोगो के अंदर काफी दिलचस्पी दिखाई दे रही है। कई यूजर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर के अपनी खुशी जाहिर करि है।

OPPO Reno4 Pro Smartphone Review in Hindi स्पेसिफ़िकेशन कीमत फीचर

OnePlus Nord Smartphone Review in Hindi Price Specification Features Proccser RAM and launch Date Time, OnePlus Nord की कीमत क्या होगी भारत में हिंदी में रिव्यु पढ़े
OnePlus Nord Smartphone Review in Hindi & oneplus nord launch time

इसके अलावा किसी मेमे भी ट्विटर पर पोस्ट किए गए हैं। OnLeaks इस स्मार्टफोन के दाम का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इसमें स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये बताई जा रही है। पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये से कम होने का दावा किया जा रहा है।  OnePlus Nord का लांच इवेंट आज शाम 7:30 बजे कंपनी के ऑफिसियल सोशल मीडिया चैनल पर आयोजित किया जाएगा। यह पहला स्मार्टफोन है जिसे AR टेक्नोलॉजी के माध्यम से लांच किया जाएगा।

Samsung Galaxy M01s Smartphone Review in Hindi: कीमत और स्पेसिफिकेशन हिंदी में पढ़े

OnePlus Nord को भारत के अलावा UK और मलेसिया में भी लांच किया जाएगा। ये क्लालकॉम स्नैपड्रैगन 765G 5G चिपसेट के साथ भारत मे लांच होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। OnePlus Nord  के फीचर के बारे में बात करे तो इसे ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ उतारा जाएगा। फोन में 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 90Hz का दिया जा सकता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48MP का हो सकता है।  यानी कि देखा जाए तो पिक्चर क्वालिटी जबरदस्त देखने को मिलेगी। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का टेलिफोटो और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है जोकि फोन में चार चाँद लगाने वाली बात हो गयी है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP + 5MP का वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है, जिससे 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिल सकेगी। तो दोस्तो फोन के कैमरा के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल चुकी है।

Lava Z61 Pro Smartphone Review in Hindi कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी

अगर फ़ोन के बैटरी को लेकर चर्चा करि जाए तो ये स्मार्टफोन 4,200mAh की बैटरी और 30W की डैश फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। अगर एंड्राइड वर्शन से जुड़ी बात करे तो यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Oxygen OS के साथ आ सकता है। OnePlus Nord के साथ कंपनी अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स OnePlus Buds को भी आज शाम लांच करने वाली है। अगर लुक और डिज़ाइन के बारे में बात करे तो इसका लुक और डिज़ाइन AirPods से काफी हद तक मिलता जुलता है। इसके अलावा यह ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हाफ इन-ईयर डिजाइन के साथ आ सकता है। यह ट्रू वायरलेस ईयरबड्स एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर और बड़े ऑडियो ड्राइवस के साथ आ सकता है। यह वाटर और स्वेट प्रूफ है यानी कि बारिश के मौसम में ये आपके साथ घूमने जा सकता है। एक बार चार्ज होने पर यह 30 घंटे चल सकता है।

Realme C11 Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी

आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी ये लेटेस्ट जानकारी कैसी लगी लाइक और शेयर करके जरूर बताइये गा। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस फोन के पहले ग्राहक बन सकते हैं। आप हमारे लिंक से सबसे पहले परचेस करके अपने सोमवार को शुभ सोमवार बना सकते हैं। जय हिंद।

OPPO Reno4 Pro Smartphone Review in Hindi स्पेसिफ़िकेशन कीमत फीचर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here