Home टेक OnePlus 8T Cyberpunk 2077 Edition Smartphone Review in Hindi: कीमत, स्पेसिफिकेशन और...

OnePlus 8T Cyberpunk 2077 Edition Smartphone Review in Hindi: कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं OnePlus 8T Cyberpunk 2077 एडिशन  स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus आज यानी 2 नवंबर 2020 को OnePlus 8T Cyberpunk 2077 एडिशन स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने जा रही है।इस स्मार्टफोन में आपको शानदार कैमरे क्वालिटी के साथ-साथ पावरफुल प्रोसेसर भी मिलने वाला है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको 4,500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, इसके अलावा आपको क्या कुछ इस स्मार्टफोन में देखने को मिलने वाला है यह हम आपको आगे बातएंगे, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

OnePlus 8T Smartphone Review in Hindi: कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हुई !

OnePlus 8T Cyberpunk 2077 Edition Smartphone Review in Hindi Price in India, Specifications, Features, Battery, RAM, Storage & More Details, क्या है Cyberpunk 2077 ?
OnePlus 8T Cyberpunk 2077 Edition Smartphone

क्या है Cyberpunk 2077 ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Cyberpunk 2077 एक एक्शन वीडियो गेम है, जिसे 10 दिसंबर 2020 को लांच किया जा रहा है। लेकिन आपको बता दे की OnePlus कंपनी की और से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है की OnePlus 8T Cyberpunk 2077 एडिशन स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में कब लांच किया जायेगा।

OnePlus 8T Smartphone Best Offer & Sale  

OnePlus 8T Cyberpunk 2077 स्मार्टफोन की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक और लिक खबरों के अनुसार कंपनी OnePlus 8T Cyberpunk 2077 लिमिटेड एडिशन की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 43,600 रुपये) रख सकती है। इस दाम पर आपको कंपनी 12 रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। आधिकारिक कीमत क्या होने वाली है, लॉन्चिंग इवेंट के बाद हो पता चलेगा।

Redmi 9A Smartphone Review in Hindi – नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफ़िकेशन

OnePlus 8T Cyberpunk 2077 स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन

लिक खबरों के अनुसार कंपनी OnePlus 8T Cyberpunk 2077 एडिशन स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा। इसके अलावा आपको इसमें Snapdragon 865 प्रोसेसर मिलने वाला है। बैटरी बैकअप के लिए आपको 4,500mAh की बैटरी मिलने वाली है, इसके अलावा अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। टेक न्यूज़ हिंदी में और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। जय हिंद !

TECNO SPARK-6 AIR Smartphone Review in Hindi – लगातार 4 दिन तक चल सकती है बैटरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here