Home टेक Nubia Z60 Fold Smartphone Leaked Specification Review, जाने डिस्प्ले, लॉन्च डेट, बैटरी...

Nubia Z60 Fold Smartphone Leaked Specification Review, जाने डिस्प्ले, लॉन्च डेट, बैटरी संभावित जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, फोल्डेबल स्माटफोन का क्रेज दिन बढ़ता जा रहा है, और इसी डिमांड को समझते हुए एक के बाद एक कंपनी फोल्डेबल स्माटफोन के सेगमेंट में उतर रही है। इस सेगमेंट में सबसे पहले सैमसंग कंपनी उतरी, फिर मोटोरोला, हुवावे, वीवो, ओप्पो और टेक्नो जैसी कंपनियां एंट्री कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले गूगल ने भी अपना फोल्डेबल स्माटफोन मार्केट में उतारा है, लेकिन अब इस सेगमेंट में एक ओर ब्रांड जुड़ने जा रहे हैं, खबरों की माने तो नूबिया अपने Z60 Fold पर काम कर रही है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है, तो चलिए फोन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं।

Cheapest Smartphone Nokia C22 Full Specification Review: टरी बैकअप, कैमरा, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी!

Nubia Z60 Fold Smartphone Leaked Specification Review | Nubia Z60 Fold Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor More Details

Nubia Z60 Fold Smartphone Leaked Specification Review

कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Nubia Z60 Fold फोल्डेबल स्माटफोन को इस साल के अंत तक मार्केट में लांच किया जा सकता है, वही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है की Z60 फोल्ड, 2023 की चौथी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। Nubia कंपनी के फोल्डेबल स्माटफोन में आपको 7.3 इंच के फोल्डेबल एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और पिक्सल फोल्ड के फोल्डेबल डिस्प्ले से थोड़ा छोटा होने वाला है। बाहरी डिस्प्ले कैसे होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Google Pixel 7a  Foldable Smartphone Review: कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज इत्यादि जानकारी।

Nubia Z60 Fold Smartphone Leaked Specification Review | Nubia Z60 Fold Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor More Details

RAM & Processor

Nubia Z60 Fold फोल्डेबल स्माटफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर मिल सकता है, यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है, सभी केवल अनुमान लगाया जा रहा है की यह हो सकता है। 12gb रैम इसमें आपको मिल सकती है। दो अलग-अलग स्टोरेज वैरीअंट इसमें आपको मिल सकते हैं, 256gb और 512gb दोनों स्मार्ट फोन की कीमत भी अलग-अलग होगी।

Battery

Nubia Z60 Fold फोल्डेबल स्माटफोन में आपको 5000mh की पावरफुल बैटरी मिल सकती है, जिसमे आपको 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा होता है तो यह फोल्डेबल सेगमेंट में सबसे तेज चार्जिंग करने वाला फोल्डर ऑल स्मार्टफोन बन जाएगा। अभी केवल कयास लगाए जा रहे हैं होगा की Nubia कब आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करती है, अभी फिलहाल आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Huawei Mate X3 Foldable Smartphone Full Specification Review: जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा इत्यादि जानकरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here