Home टेक Nokia’s New Headphones Review in Hindi: क्या कुछ खाश होने वाला Nokia...

Nokia’s New Headphones Review in Hindi: क्या कुछ खाश होने वाला Nokia के ट्रू वायरलेस हेडफोन्स में

Nokia’s New Headphones Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Nokia के ट्रू वायरलेस हेडफोन्स के बारे में, नोकिया कंपनी वर्ल्ड वाइड मार्केट में अपने स्मार्टफोन की एक अलग पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। लेकिन यह सत्य है कि नोकिया कंपनी के प्रति लोगों का विश्वास काफी अधिक है। बीते कुछ समय में नोकिया कंपनी ने अपने यूजर्स की सुविधा बहुत मद्देनजर रखते हुए, भारतीय मार्केट में लो बजट वाले स्मार्टफोन को उतारा है। वही अब नोकिया कंपनी स्मार्टफोन के अलावा हेडफोन पोर्टफोलियो लॉन्च करने वाली है, जिसमें तीन नए ट्रू वायरलेस हेडफोन्स को शामिल किए जाएंगे। आसान भाषा में समझाए तो नोकिया कंपनी तीन नए वायरलेस हेडफोन्स लॉन्च करने वाली है। लेकिन आपको बता दें कि क्या कंपनी की ओर से कीमत से जुड़ी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, अभी तक नोकिया के नए हैंडसेट की कीमत जानने के लिए अभी आपका थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Nokia 5310 Phone Review in Hindi भारत में कीमत और प्राइस सभी जानकारी

Nokia's New Headphones Review in Hindi: Will something special happens in Nokia's True Wireless Headphones?, Nokia Essential True E3200, E3500 and Headphones E1200 Price in India
Nokia Essential True E3200, E3500 and Headphones E1200 Price in India

Nokia के नए हेडफोन्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नोकिया कंपनी तीन नए हेडफोन को लॉन्च करने वाली है जिन का नाम Nokia Essential True Wireless Earphones E3200, Nokia Essential True Wireless Earphones E3500 और Nokia Essential True Wireless Headphones E1200 है। अभी फिलहाल इन तीनों प्रोडक्ट्स को चाइना की मार्केट में लॉन्च किया गया है। बता दे की इसमें मोबाइल एक्सेसरीज RichGo तकनीक का  इस्तेमाल किया गया है। तीनो डिवाइस पूरी तरह से हैं वायरलेस होने वाले है इसके साथ इन सब की साउंड क्वालिटी बेहद शानदार होने वाली है।

Nokia 5310 2020 XpressMusic Mobile Phone: स्पेसिफिकेशन और कीमत भारत में क्या होगी

पहले हम बात कर लेते हैं Nokia Essential True Wireless Earphones E3500 के बारे में, नोकिया कंपनी ने अपने इस डिवाइस में Qualcomm’s cVc और aptX तकनीक का इस्तेमाल किया है, और साथ ही साथ हाई क्वालिटी ऑडियो आउटपुट का भी इस्तेमाल किया गया है। इस डिवाइस के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन ओवर द ईयर डिजाइन होने वाला है, जिसके चलते आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी साउंड मिलने वाला है।

वहीं अब Essential True Wireless Earphones E3200 में कंपनी ने राउंडेड स्टेम लेस डिजाइन दिया है, इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20kHz है। वैसे तो यह वाटर प्रूफ नहीं है लेकिन आप इसे हल्की फुल्की बारिश में इस्तेमाल कर सकते हैं। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें आपको 50mAh की बैटरी मिलने वाली है।

Nokia 9.3 PureView 5G Review इस साल का सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन

हम बात कर लेते हैं आखिरी और तीसरी डिवाइस के बारे में Nokia Essential True Wireless Headphones E1200  इसके डिजाइन की बात की जाए तो इस डिवाइस का डिजाइन काफी अनोखा होने वाला है, और यह 40mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आपको मिलेगा। यह तीनों हैंडसेट आपको ब्लैक मेटल कवर में मिलने वाले हैं, जिसकी गिलास फिनिश की गई है। नोकिया के इन तीनों डिवाइस में आपको Google Assistant और Apple Siri सपोर्ट  मिलने वाला है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन के रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। धन्यवाद !

Nokia C5 Endi Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen रिव्यु हिंदी में कीमत और स्पेसिफ़िकेशन के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here