Home टेक Nokia 5310 2020 XpressMusic Mobile Phone: स्पेसिफिकेशन और कीमत भारत में क्या...

Nokia 5310 2020 XpressMusic Mobile Phone: स्पेसिफिकेशन और कीमत भारत में क्या होगी

Nokia 5310 Mobile Phone Review in Hindi and Price in India: जैसा की आप सभी को मालूम है की नोकिआ कंपनी ने इसी साल मार्च के महीने में लेटेस्ट फ़ोन Nokia 5310 ग्लोबल मार्केट में लांच कर दिया था। ग्लोबल मार्किट में फ़ोन का बहुत अच्छा बज्ज बना, जिसके बाद भारत में भी फ़ोन के लेकर काफी उत्सुकता भड़ चुकी है अब भारत के खरीददारों का फ़ोन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इससे यह तो स्पष्ट हो गया है की नोकिआ कंपनी को लेकर लोगो के बिच में बिल्कुल भी क्रेज़ खत्म नहीं हुआ है। सस्ते और टिकाऊ फ़ोन की बात की जाती है तो सबसे पहले नोकिआ फ़ोन का नाम सामने आता है।

Nokia 5310 2020 XpressMusic Mobile Phone Review in Hindi Price in India Specification Features Camera Battery सभी जानकारी हिंदी में कैसे खरीद सकते है Online
Nokia 5310

Nokia कंपनी यूजर की डिमांड को देखते हुए आये दिन भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन और फीचर फ़ोन को लांच कर रही है। Nokia 5310 मोबाइल फ़ोन को तो दुनिया भर में लांच कर दिया गया है, अब कंपनी इस ड्यूल फ्रंट स्पीकर वाले फोन को भारत में भी लॉन्च करने वाली है, यह जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है की किस डेट पर लांच किया जायेगा, जैसे ही यह जानकारी सामने आती है हम आपको अपडेट कर देंगे।

Nokia C5 Endi Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen रिव्यु हिंदी में कीमत और स्पेसिफ़िकेशन के साथ

नोकिया कंपनी ने यह जानकारी अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से अपने ग्राहकों को दि है, जिसमे बताया गया है कि क्वलासिक रिमिक्स के लिए रेडी हो जाइए क्योंकि Nokia 5310 जल्द ही भारत में आने वाला है। लेकिन अभी लॉन्च डेट की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, इसके अलावा ना ही कीमत का खुलासा किया गया है। अगर आप जानना चाहते हैं कि फोन की कीमत और किस दिन लांच होगा इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। वैसे तो आपकी जानकारी ले बता दे कि भारतीय वेबसाइट पर काफी पहले इस मोबाइल फोन को लिस्ट कर दिया गया था, लेकिन लॉन्च से संबंधित जानकारी सांझा की गई है।

Nokia 125 And Nokia 150 Price in India शानदार फीचर्स के साथ हुआ लॉच

Nokia 5310 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 5310  मोबाइल फोन की कीमत की जाए तो इस फोन की कीमत भारत में लगभग 3,000 रुपये  हो सकती हैं, स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस मोबाइल फोन में आपको ड्यूल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स  मिलने वाला है जो कि इस मोबाइल फोन को खास बना था। फोन की डिस्प्ले 2.4 इंच की होने वाली है, मोबाइल फोन MediaTek MT6260A चिपसेट पर काम करता है, 8MB रैम और 16MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 0.2 मेगापिक्सल वीजीए कैमरा दिया गया है और 1,200mAh की बैटरी। गैजेट्स और मोबाइल फोन के रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे430 

Nokia 9.3 PureView 5G Review इस साल का सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here