Nokia 2.3 Phone Android-10 Update: हेलो दोस्तों, एक बार फिर से बात करते हैं हम आपका “Hindi.DekhNews.com” पर, HMD Global कंपनी में साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपना बजट रेंज स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च किया था। इस फोन के लांच के 2 महीने बाद कंपनी ने फैशन लिया की इस स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड 10 अपडेट जारी कर दिया जाए। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को बैटरी कंट्रोल के साथ-साथ कई नई पिक्चर मिलने वाले हैं। जो आपके एक्सपीरियंस को पहले के मुकाबले काफी बेहतर बनाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की नोकिया कंपनी ने अपने Nokia 8 Sirocco, Nokia 8.1, Nokia 7.2, Nokia 7 Plus, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus, Nokia 6.1, Nokia 4.2 और Nokia 3.2 इन सभी फोन में android-10 पहले ही रोलआउट कर दिया था। और अब कंपनी ने Nokia 2.3 फ़ोन में भी android-10 लोड करने का फैसला ले लिया है।
Nokia 7.3 Launch Date in India प्राइस स्पेसिफिकेशन कैमरा फीचर्स
Nokia 2.3 फोन में एंड्राइड-10 आने के बाद फोन पहले के मुकाबले काफी स्मूद हो जाएगा, जिसे चलाने में एक नया एक्सपीरियंस आपको मिलने वाला है। साथ ही इसमें स्मार्ट रिप्लाई फीचर भी ऐड होगा, इस फीचर के आने के बाद आप किसी के भी मैसेज का तुरंत रिप्लाई दे सकेंगे। इसके अलावा फोन की प्राइवेसी में भी इजाफा होयेगा।
Nokia 9.3 PureView Launch Date Postpone साल के इस महीने में होगा लॉच,जानकारी आई सामने
अगर आपको नहीं मालूम की Nokia 2.3 फोन की कीमत भारत में कितने निर्धारित की गई थी, तो आपको बता दे की इस फोन को ₹8000 की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसमें 720 x 1520 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। बैटरी पर कंपनी ने ज्यादा ध्यान देते हुए पावर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी है। टेक्नोलॉजी और गैजेट से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3!!! आखिरकार भारत में हुए लॉन्च