Nokia 125 And Nokia 150 Review in Hindi: हेलो दोस्तों, नमस्कार एक बार फिर स्वागत करते हैं हम आपका आपके अपने न्यूज़ चैनल “Hindi.DekhNews.com” पर, आज हम बात करने वाले है, Nokia 125 और Nokia 150 फ़ोन के बारे में। नोकिया कंपनी अपने लेटर दो सस्ते फोनों को लॉन्च कर दिया है इनका नाम Nokia 125 और Nokia 150 है। आपको बता दे की HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिरस यूहो सरविकास ने अपने आधिकारिक सोशल में मीडिआ ट्विटर अकाउंट पर इन दोनों फोनों को लांच किया है और इन से जुड़ी जानकारी लोगों के साथ शेयर की हैं। फोन का डिजाइन काफी आकर्षित दिखाई दे रहा है, दरअसल एक वीडियो के माध्यम से फोन के फीचर और डिजाइन का लोगों के सामने रखा गया है। तो चलिए इस फोन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं।
Honor X10 5G Smartphone इन websites पर इस जानकारी के साथ हुआ लिस्ट
Nokia 125 फोन आपको दो कलर के वेरेंट में मिलने वाला है पहला ब्लैक और दूसरा पाउडर व्हाइट। इस फोन की कीमत की बात की जाए तो यह आपको $24 यानी लगभग 1,800 रुपये में मिल सकता है। चलिए अब फोन के फीचर के बारे में जानकारी जान लेते हैं, इसमें आपको 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले कंपनी की ओर से मिलने वाली है। बैटरी बैकअप के लिए कंपनी ने 1,020mAh की बैटरी दी है। फोन ट्रेडिशनल T9 की-पैड के साथ आता है।Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है, MediaTek का प्रोसेसर आपको इसमें मिलेगा, जो 4MB RAM + 4MB स्टोरेज के साथ दिया गया है। VGA कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ है।
Meet our latest additions to our Nokia feature phone portfolio: Nokia 125 and Nokia 150. Our most affordable 2.4” screen phones to date that also feature our new ergonomic design and of course our signature long-lasting battery bringing hours of entertainment.@Nokiamobile pic.twitter.com/VfAff7OUky
— Juho Sarvikas (@sarvikas) May 12, 2020
Nokia 150 फोन आपको तीन कलर के वेरेंट में मिलने वाला है पहला रेड, दूसरा स्यान और ब्लैक व्हाइट। इस फोन की कीमत की बात की जाए तो यह आपको $29 यानी लगभग 2100 रुपये में मिल सकता है। चलिए अब फोन के फीचर के बारे में जानकारी जान लेते हैं, इसमें आपको 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले कंपनी की ओर से मिलने वाली है। बैटरी बैकअप के लिए कंपनी ने 1,020mAh की बैटरी दी है। फोन ट्रेडिशनल T9 की-पैड के साथ आता है।Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है, MediaTek का प्रोसेसर आपको इसमें मिलेगा, जो 4MB RAM + 4MB स्टोरेज के साथ दिया गया है। VGA कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ है। इसके अलावा आप इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 32GB बढ़ा सकते हैं, फोन में आपको MP3 जैसे पिक्चर्स म्यूजिक सुनने के लिए दिए गए है। इसी प्रकार की टेक्न्यूज जाने के लिए हमारे साथ बने रहे। 400
ओके का फुल फॉर्म क्या है – Ok ka Full Form in Hindi