नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं नोकिया कंपनी के 3 नए फ़ोन के बारे में, अगर आपको भी नोकिया कंपनी के स्मार्टफोन पसंद है तो आज की जानकारी आपके लिए वाली है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया कंपनी ने मार्केट में अपने तीन नए फीचर फोन- Nokia 106 (2023) , Nokia 105 (2023) और Nokia 110 (2023) को लॉन्च कर दिया है, आपको बता दे की इन नए फ़ोन में आपको कई शानदार बेसिक फीचर्स मिलने वाले है। तो चलिए जानते है फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, बैटरी, स्टोरेज इत्यादि जानकारी !
Nokia 106, 105, 110 (2023) Phone Full Specification Review
आपकी जानकरी के लिए बता दे की कंपनी इस फोन में 1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले दी है, यह फ़ोनS30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से आप फोन की स्टोरेज को 32GB तक एक्सपैंड कर सकते है। नोकिया का यह 2G फीचर फोन 1000mAh की बैटरी से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको एक QVGA कैमरा भी मिल जाता है, इसके अलावा इंटरटेनमेंट के लिए इसमें आपको MP3 प्लेयर भी मिल जाता है, यही नहीं आपको इसमें एक गेम भी मिलती है जिसका नाम है Snake Game.
Nokia 105 (2023)
इस सेगमेंट में नोकिया कंपनी ने यह शानदार फ़ोन मार्किट में उतारा है, नोकिया 105 (2023) फ़ोन में आपको1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले मिलती है, बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 1000mAh की बैटरी मिलती है और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें मिल जाता है। फोन की बैटरी 22 दिन तक का स्टैंडबाइ टाइम ऑफर करती है। इसमें कंपनी IP52 वॉटर रजिस्टेंट रेटिंग भी दे रही है। फोन में कंपनी FM रेडियो भी दे रही है। इसके अलावा फोन में आपको टॉर्च भी मिलेगा।
Nokia 106 (2023)
नोकिया 106 की जहां तक बात है, तो इस फोन में बेसिक डिस्प्ले के साथ वायरलेस एफएम रेडियो और MP3 प्लेयर मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 12 घंटे तक का टॉकटाइम और 22 दिन तक का स्टैंडबाइ टाइम ऑफर करती है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड लगा कर आप 8 हजार तक गाने लोड कर सकते हैं। यह फोन भी यूजर्स के पसंदीदा स्नेक गेम के साथ आता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।