हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं WhatsApp का नया फीचर के बारे में, चैटिंग के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग ढेरों ग्रुप के माध्यम से आपसे जुड़ जाते है। इन व्हाट्सएप ग्रुप में रोजाना हजारों में भारी संख्या में भेज जाते हैं, जिसके चलते समय-समय पर नोटिफिकेशन आपको आती रहती है जिससे आप परेशान हो जाते है। इसके अलावा काफी लोग ऐसे होते है जो आपको परसनल में मैसेजेस करते हुई और उसकी नोटिफिकेशन से भी आपको दिक्क्त होती है। लेकिन इन सब परेशानियों के बावजूद भी आप इन ग्रुप से लेफ्ट (छोड़) नहीं हो पा रहे, और न ही ऐसे लोगों को ब्लॉक कर पा रहे जो आपको भर-भर के व्हाट्सएप मैसेज करते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस समस्या से निजात पाने के लिए व्हाट्सएप की तरफ से एक नया फीचर लांच किया गया, जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार से बातएंगे। इस फीचर के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Whatsapp Upcoming Latest Features: जल्द ही आने वाला है व्हाट्सएप में यह नए फीचर्स
हमेशा के लिए कर पाएंगे म्यूट
किसी विशेष व्यक्ति की व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को हमेशा के लिए म्यूट करने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया जा चुका है। जी हां, अब WhatsApp की तरफ से Always mute फीचर को रोलआउट कर दिया गया है।इस फीचर के रोलआउट होने से पहले म्यूट करने के केवल तीन ऑप्शन आपको मिलते थे, 8 Hours, 1 Week और 1 year ऑप्शन। लेकिन आप व्हाट्सएप कंपनी ने 1 Year ऑप्शन को हटा दिया है और उसकी जगह Always Mute फीचर को लाइव कर दिया है। इस फिचर के आने के बाद से WhatsApp यूजर्स को हर साल ग्रुप को म्यूट नही करना पड़ेगा। अब आप केवल एक क्लिक से किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप को हमेशा के लिए “म्यूट” कर सकते हैं, यह जानकारी व्हाट्सएप के ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से सामने आई है।
New Feature Launch of Whatsapp Fake News पर लग सकेगी लगाम, इन देशों में हुआ लांच यह फीचर
कैसे करें ग्रुप को म्यूट
व्हाट्सएप पर किसी विशेष व्यक्ति या किसी ग्रुप को हमेशा के लिए म्यूट करना बेहद आसान है, यह फीचर आपको एंड्राइड और iOS दोनों प्रकार के स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। व्हाट्सएप ग्रुप को हमेशा के लिए म्यूट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले यूजर्स को म्यूट करने वाले ग्रुप को ओपन करना होगा।
- इस ग्रुप के ऊपर साइड दाहिने तरफ तीन डाटेड लाइन दिखेंगी, जिस पर यूजर्स को क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करते ही Mute ऑप्शन दिकेगा, जहां क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही तीन ऑप्शन 8 Hours, 1 Week और Always दिखेंगे।
- Always पर क्लिक करके Ok करने पर ग्रुप हमेशा के लिए म्यूट हो जाएगा।
व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट करें !
अगर आप किसी ग्रुप या विशेष व्यक्ति को Unmute करना चाहते है, तो उसका प्रोसेस भी इसी समान है।इसमें म्यूट की जगह UnMute ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा, और वह व्हाट्सएप ग्रुप या विशेष व्यक्ति UnMute हो जाएगा। वैसे तो इस फीचर को आधिकारिक तौर पर रोल आउट कर दिया गया है, लेकिन इस फीचर को इस्तेमाक करने के लिए आपको अपने गूगल प्ले स्टोर या अपने App Store से व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Whatsapp New Dark Mode Feature: इस फीचर के क्या है लाभ ?