Home टेक Motorola One Fusion Plus जून में किया जा सकता है लांच, जाने...

Motorola One Fusion Plus जून में किया जा सकता है लांच, जाने फ़ोन से जुड़ी जानकारी

Motorola One Fusion Plus स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में: दोस्तों जैसा आप सभी को मालूम है Motorola कंपनी ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन की नई सीरीज Motorola Edge को लांच किया था। मोटरोला कंपनी के दोनों स्मार्टफोन में हमें Qualcomm लेटेस्ट चिपसेट देखने को मिला था। अब कंपनी ने फैसला लिया है कि इस चीज का नया स्मार्टफोन Motorola One Fusion Plus ले कर आएगी। यह खबर सामने आ रही है कि स्मार्टफोन को जून में लॉन्च किया जा सकता है। यह एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा। Motorola One Fusion Plus स्मार्टफोन आपको दो स्टोरेज वैरीअंट में मिलने वाला है, पहला 4GB और दूसरा 6GB रैम वाला, जिसमे आपको  64जीबी 128जीबी  इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। आगे हम आपको इस फोन से जुड़ी कई जानकारी बताने वाले, चलिए शुरू करते हैं।

Motorola One Fusion Plus स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में, प्राइस इन इंडिया स्पेसिफिकेशन फीचर्स कैमरा प्रोसेसर एंड्राइड वर्शन बैटरी स्टोरेज रैम लांच डेट सभी जानकारी हिंदी में पढ़े
Motorola One Fusion Plu Review in Hindi

Motorola One Fusion Plus Specification

अभी जो खबरें One Fusion Plus से जुड़ी सामने आई है, उसके मुताबिक इसमें आपको 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले मिल सकती है। वीडियो रेजोल्यूशन 1080p का होगा। मोटरोला की पिछले स्मार्टफोन Motorola Edge की तरह इसमें सिंगल पंचहोल कटआउट कैमरा दिया जा सकता है। प्राइमरी कैमरे में Samsung 48MP ISOCELL BRIGHT GM1 का इस्तेमाल किया गया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा कैमरा देने वाली है।

फोन की सिक्योरिटी पिक की बात की जाए तो इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है। आजकल के सभी फूलों की तरह इसमें आपको यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा, इस फोन को जो चीज खास बनाती है वह इसका  ऑडियो जैक है, क्योंकि आज के लेटेस्ट फोन में ऑडियो जैक को हटाया जा रहा लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं है। बैटरी बैकअप के लिए कंपनी आपको इसमें  5000mAh की बैटरी देने वाली है। सबसे हेहम फोन का प्रोसेसर Motorola One Plus स्मार्टफोन  में Qualcomm Snapdragon 730 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इस फोन में लेटेस्ट = एंड्राइड 10 का उपयोग किया गया है। टेक्न्यूज और कैसेट के हिंदी रिव्यु पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here