Home टेक Moj App Crossed 100 Million Downloads on Google Play Store – क्यों...

Moj App Crossed 100 Million Downloads on Google Play Store – क्यों कर रहे है इस एप्प को लोग इतना डाउनलोड ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Moj App के बारे में, चाइनीस शॉर्ट वीडियो बनाने वाला एप्लीकेशन टिक टॉक प्रतिबंध लगने के बाद, भारतीय यूजर्स को लुभाने के लिए कई एप्लीकेशन मार्केट में आए लेकिन अभी फिलहाल कुछ जी एप्लीकेशन ने भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ बना रखी है, जिनमें से एक Moj App है। इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता का इस बात से अनुमान लगा सकते हैं कि इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से अब तक तकरीबन 10 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है, और यह आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए मौज एप्लीकेशन को लगभग 6 महीने का समय लगा है, इस उपलब्धि के साथ मौज ऐप्प सबसे तेज शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसने इतनी तेज़ी से भारतीय उसेर्स के बिच में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

Moj App ने गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार किया, आखिर क्यों कर रहे इतना लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड, क्या खासियत है ? इन सभी सवालों के जवाब यहां जाने।

मौज एप्लीकेशन आपको कई एडवांस फीचर्स मुहैया कराता है, जिसकी सहायता से यूजर कम्‍युनिटी को पावरफुल क्रिएशन टूल्स के जरिए सशक्त बनाता है।इसे मजबूत एडिटिंग क्षमताओं, एक विशाल म्यूजिक लाइब्रेरी, कैमरा फ़िल्टर और यूजर्स के लिए स्पेशल इफेक्ट द्वारा अत्यधिक आकर्षक और मज़ेदार ऑरिजिनल कंटेंट बनाने का समर्थन मिला है।

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौज एप्‍प को 1 जुलाई 2020 को गूगल प्ले स्टोर पर पहली बार लांच किया गया था, जब से इस एप्प को लॉन्च किया गया है तब से लेकर अब तक यह टॉप एप्स की सूची में शामिल रहा।  एप्पल का स्मार्टफोन यूज़ करने वाली यूजर्स में इस एप्लीकेशन की काफी डिमांड है, जिसके चलते एप्‍प स्टोर पर शीर्ष 10 सोशल नेटवर्किंग एप्‍प में स्थान इसे प्राप्त हुआ है। कुछ समय पहले गूगल प्लेस्टोर की और से सन 2020 में इस एप्लीकेशन को ‘बेस्ट एप्‍प फॉर फन’ ख़िताब से नबाजा गया था।

Moj App अंग्रेजी भाषा समेत भारत की कई अन्य भाषाओं में मौजूद है, जिसके चलते भारती ऑडियो इस एप्लीकेशन की ओर ज्यादा अट्रैक्ट हो रही है। अगर आप इस एप्लीकेशन के बारे में और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर पर विजिट कर सकते हैं या फिर मौज की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। टेक न्यूज और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here