Mitron Application New Record: हेलो दोस्तों, नमस्कार आज हम बात करने वाले हैं शॉर्ट वीडियो मेकर मित्रों एप्लीकेशन के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है को टक्कर देने के लिए कुछ समय पहले भारतीय बाजार में मित्रों नाम का एप्लीकेशन आया था। टिक टॉक एप्लीकेशन के बैन और चाइना और भारत विवाद के कारण मित्रों एप्लीकेशन को काफी अधिक लोकप्रियता प्राप्त हुई है। इसी के चलते गूगल प्ले स्टोर पर मित्रों एप्लीकेशन 2.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की मित्र एप्लीकेशन को जैसे ही लांच किया गया था, उसके तुरंत बाद ही मित्रों एप्लीकेशन को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था, यही नहीं मित्रों एप्लीकेशन 1 महीने में गूगल प्ले स्टोर पर दूसरा सबसे अधिक डाउनलोड करने वालो एप्लीकेशन श्रृंखला में शामिल हो गया है।
TikTok, Bolo Indya और Mitron App को टक्क्र देगा यह एप्लीकेशन, फीचर्स की जानकारी
मित्रों एप्लीकेशन को बनाने वालों की ओर से बताया गया की उनके प्लेटफार्म पर घंटे करीब 40 मिलियन वीडियो देखे जाते हैं। इसके अलावा मित्रों एप्लीकेशन पर रोजाना 1 मिलियन वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। अगर दोस्तों आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मित्र एप्लीकेशन को इसी साल अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था। मित्रों एप्लीकेशन के फाउंडर आईआईटी रूड़की के छात्र रहे शिवांक अग्रवाल और विश्वेसरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के छात्र रहे अनीश खंडेलवाल हैं।
Bolo Indya Application Review: Bolo Indya कैसे करेगा Tik-Tok से मुकाबला
ऐप डाउनलोडिंग के साथ मिली बड़ी फंडिंग
जिस तेजी के साथ मित्रों एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा रहा है और दिन प्रतिदिन इस एप्लीकेशन को लोकप्रियता हासिल हो रही है। इसी की बदौलत मित्रों एप्लीकेशन को 2 करोड रुपए की फंडिंग मिल चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मित्रों एप्लीकेशन को यह फंडिंग 3one4 कैपिटल और Letsventure सिंडिकेट से मिली है। इसके अलावा बता दे की 3one4 कैपिटल और Letsventure सिंडिकेट से मिली है। टिक टॉक पर प्रतिबंध के बाद से मित्रों एप्लीकेशन पर प्रतिदिन 11% की बढ़ोतरी देखी जा रही है। अगर आप भी टिक टॉक जैसा वीडियो एप्लीकेशन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Mitron ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।