Home टेक Microsoft Windows 11 Review in Hindi – रिलीज डेट, कैसे डाउनलोड करें, फ्री...

Microsoft Windows 11 Review in Hindi – रिलीज डेट, कैसे डाउनलोड करें, फ्री या पेड जाने सभी सवालों के जवाब !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है, Microsoft Windows 11 के बारे में, कब रिलीज़ होगी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 कैसे करें डाउनलोड, फ्री होगा या पेड इन सभी सवालों के जवाब आज आपको इस लेख में जानने को मिलने वाले है। जिसके बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने वर्चुअल माइक्रोसॉफ्ट इवेंट में विंडोज 11 (Windows 11) को लेकर अधिकार घोषणा कर दी है। माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर के लिए इस नई विंडो के जरिये कई नए फीचर्स लाने वाला है, जिसमे आपको नया डिज़ाइन लेआउट और Android ऐप्स  जैसी सुविधाएं।

Microsoft Surface Pro 7+ Laptop Review in Hindi 

Microsoft Windows 11 Review, Release Date, How to Download, Free or Paid, Answers to All Questions in Hindi | माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 रिलीज डेट, कैसे डाउनलोड करें, फ्री या पेड जाने सभी सवालों के जवाब !

Windows 11 Review in Hindi

आखिरकार माइक्रोसॉफ्ट की और से Windows 11 की ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दी है, अब आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा की Windows 11 को कब और कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? साथ ही आप यह भी सोच रहे होंगे की इसे डाउनलोड करने के लिए आपको पैसा चुकाना पड़ेगा या फिर आपको यह फ्री में मिलने वाली है। आइए बताते हैं इन सभी सवालों के जवाब।

Windows 11 Release Date

आपकी जानकारी के लिए बता दे की माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक विंडोज 11 के लिए कोई Release Date को घोषणा नहीं की है, इस लिए अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, की Windows 11 कब तक रिलीज़ किया जा सकता है। कई लोगो का यह भी मानना है की इसे इस साल के अंत तक रिलीज़ किया जा सकता है, यानि अभी आपको इसके लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है।

How to Download Windows 11

अभी जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक, आजकल एक लीक विंडोज 11 बिल्डर काफी पॉपुलर हो रहा है। लेकिन हम आपको यही कहना चाहगे की आपको अपने सिस्टम या PC पर डाउनलोड नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये Unverified है, इसका इस्तेमाल करने पर आपको कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। अभी आपको आधिकारिक तौर पर माइक्रोसॉफ्ट की और डाउनलोड लिंक मिलने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ता है।

Is Windows 11 Windows Update Free or Paid?

अभी जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 यूजर्स के लिए विंडोज 11 अपडेट फ्री रखने का दावा किया है, जिस प्रकार विंडोज 7 और विंडोज 8 यूजर्स के लिए विंडोज 10 फ्री था। इसका मतलब यह की मौजूदा विंडोज 10 यूजर्स के लिए विंडोज 11 वर्जन फ्री रहने वाला है। Windows 11 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले जानने के लिए आप हमारी वेब साइट को बुकमार्क कर सकते है।

Acer Swift 3 Notebook Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन फीचर्स सभी जानकारी हिंदी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here