Home टेक Micromax In Series Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत की...

Micromax In Series Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत की सम्पूर्ण जानकारी

हेलो दोस्तो नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Micromax के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में, भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने लगभग ढाई साल बाद मार्केट में फिर एक बार वापसी करने की पूरी तयारी में है। आपकी जानकारी के बता दे की माइक्रोमैक्स कंपनी Micromax In सीरीज को बाजार में उतारेगी जो कि नए डिजाइन और फीचर्स में ही बिल्कुल ​अलग कलेवर में लॉन्च होगी।Micromax In सीरीज की जानकारी कंपनी ने अपनी ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से यूजर्स को दि है, और साथ ही एक टीजर भी जारी किया है। आपको बता दे की माइक्रोमैक्स के फोन का First Look सामने आ चुका है, इसके अलावा और भी जानकारी सामने आई है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Yahoo Mobile ZTE Blade A3Y Smartphone Review in Hindi: जानें कीमत स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

Micromax In Series Smartphone Review in Hindi: Specifications, Features and Price Complete Information | Micromax in Series First Look Revealed Ahead of Launch Date
Micromax In Series Smartphone

Micromax In स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग

Micromax In स्मार्टफोन सीरीज भारत में 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा रही है। माइक्रोमैक्स कंपनी ने यह जानकारी अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से अपने उसेर्स को एक पोस्ट के माध्यम से दी है। फ़ोन को लाइव ऑनलाइन इवेंट में लांच किया जायेगा। यह स्मार्टफोन चाइनीस कंपनी के स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है।

iQOO U1x Upcoming Smartphone Review in Hindi: कीमत स्पेसिफिकेशन फीचर्स कैमरा और बैटरी की जानकारी

Micromax In स्मार्टफोन सीरीज का फर्स्ट लुक

Micromax In स्मार्टफोन सीरीज के टीज़र को ट्विटर पर लांच किया जा चुका है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फ़ोन का लुक कैसा है, वही कुछ कलर वेरिएंट और कुछ फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है।  कलर वेरिएंट की बात करे तो हमे 3 कलर वेरिएंट देखने को मिल रहे है, जिसमे ग्रीन, व्हाइट और पर्पल कलर शामिल है।साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी देखने को मिल रहा है। क्वाड रियर कैमरा और उसी के साथ फिंगप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा। चलिए बात कर लेते हैं फोन की कीमत की Micromax In सीरीज को 7,000 रुपये से 15,000 रुपये तक के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। Micromax In स्मार्टफोन सीरीज की संपूर्ण जानकारी जाने के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा, टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Oppo K7x Smartphone Review in Hindi: कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर और भी बहुत कुछ !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here