Tech News Micromax Coming Back Soon: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए बिल्कुल लेटेस्ट खबर लेकर आये है, जो भारतीय स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी से जुडी हुई है। जैसा की आप सभी को मालूम है Micromax भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, और इस कंपनी का एक समय ऐसा था भारतीय यूजर्स इस पर आंख मूंदकर विश्वास किया करते थे, और इस कंपनी के स्मार्टफोन ओं की मार्केट में एक अच्छी खांसी पकड़ थी। लेकिन जैसे चाइना के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में एंट्री करने लगे, उसके बाद से भारतीय स्मार्टफोन की मांग धीरे-धीरे कम होती रही और चाइना के स्मार्टफोन की ओर लोगों का झुकाव बढ़ता चला गया। लेकिन भारत सरकार के कुछ चाइनीस एप्लीकेशन प्रतिबंध लगाने के बाद से भारतीय स्मार्टफोन की डिमांड बहुत तेज़ी से भड़ी है। यही कारण है की Micromax कंपनी इस मौके का फायदा उठाते हुए फिर एक बार भारतीय मार्केट में वापसी करने जा रही है, यह जानकारी माइक्रोमैक्स इंडिया ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से एक सूट वीडियो के माध्यम से सामने आई है। आगे हम आपको इससे जुडी कई महत्वपूर्ण जानकरी बताने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Lava Z61 Pro Smartphone Review in Hindi कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी
माइक्रोमैक्स कंपनी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट पर वीडियो के साथ एक पोस्ट शेयर किया किया। इस वीडियो में साफ खुलासा किया गया है कि वह जल्द ही भारत में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है, और एक शानदार वापसी करने वाली है। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे की माइक्रोमैक्स कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने भी अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘आइए नई शुरुआत करें।’ इन दोनों संकेतों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि माइक्रोमैक्स कंपनी फिर एक बार भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है। हमें और आपका जल्दी मार्केट में माइक्रोमैक्स कंपनी के स्मार्टफोन देखने को मिलने वाले है।
Realme X50m Smartphone Review in Hindi: प्राइस स्पेसिफ़िकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर
73 years of independence or being in dependence?
On our 74th Independence Day, let’s stop being doosron pe nirbhar and become truly Atmanirbhar.
Are you ready to join the revolution with us?#AtmaNirbharBharat #JoinTheRevolution #IndependenceDay #स्वतंत्रतादिवस pic.twitter.com/7O5Y8JrbAM— Micromax India (@Micromax__India) August 15, 2020
लेकिन आपको यह स्पष्ट कर दे की अभी तक माइक्रोमैक्स कंपनी की ओर से कोई अधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है, कि वह मार्केट में किस स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाले हैं। लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक माइक्रोमैक्स कंपनी आने वाले दिनों में 3 लेटेस्ट स्मार्टफोन को मार्केट में उतार सकती है, तीनों स्मार्ट फोन को एक साथ लांच किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह तीनों कौन लो बजट रेंज में लॉन्च किए जाएंगे। यह भी बता दें कि हाल ही सरकार की ओर Micromax को PLI स्कीम को लाभ उठाने का भी मौका मिलेगा। टेक् न्यूज़ और लेटेस्ट स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Tech News: OnePlus 8 SmartPhone की लांच डेट को बढ़ाया गया