हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम एक बार फिर आपके लिए लेटेस्ट स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में लेकर आय है। साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने कई लीक्स आने के बाद आखिरकार LG K42 स्मार्टफोन को Dominican Republic में लॉन्च कर दिया है। एलजी कंपनी के इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में एक और नया फीचर देखने को मिलने वाला है, आपको इसमें एंटी-स्क्रैच यूवी कोटिंग दी गई है।आपकी जानकारी के लिए बता की इस स्मार्टफोन से पहले अमेरिका में LG K31 स्मार्टफोन को लांच किया था। आगे हम आपको इस स्मार्टफोन से संबंधित कई महत्वूर्ण जानकारी बताने वाले है, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
LG Stylo 6 Phone Review in Hindi: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्रोसेसर की जानकारी
LG K42 स्मार्टफोन की कीमत
आपकी जनकारी के लिए बता दे की अभी तक LG कंपनी की ओर के फ़ोन कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कयास यी लगाए जा रहे है की इस स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी। लेकिन अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो स्का है की इस स्मार्टफोन को LG कंपनी कब भारतीय मार्किट में लांच करने वाली है ? क्या आप इस फ़ोन को खरीदने में रूचि रखते है ? हमे कमेंट करके जरूर बातये।
LG Velvet Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन और फीचर की जानकारी हुई लीक
LG K42 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और बैटरी
LG K42 स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरज मिलने वाली है। फ़ोन की स्टोरज को आप माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से बड़ा सकते है। क्वाड कैमरा जो 13MP के साथ आता है, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए आपको फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलने वाला है। 4,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है। अधिक जानकारी के लिए आप ओफ्फिसल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। टेक न्यूज़ हिन्द में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।