Home टेक Lenovo Legion 2 Pro Gaming Smartphone Review in Hindi – कीमत,...

Lenovo Legion 2 Pro Gaming Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, रैम इत्यादि जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं लेनोवो कंपनी के अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo ने एक पोस्ट के माध्यम से अपने नए गेमिंग डिवाइस Legion 2 Pro की लॉन्चिंग का अलार्म कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Lenovo Legion 2 Pro  गेमिंग स्माटफोन को 8 अप्रैल को चीन की मार्केट में लांच किया जाएगा, लेकिन आपको बता दें कि अभी फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है।

Black Shark 4 Pro Gaming Smartphone Review in Hindi 

Lenovo Legion 2 Pro Gaming Smartphone Review, Price, Specifications, Features, Processor, Camera, Battery, Storage, RAM, etc Information in Hindi, Lenovo Legion 2 Pro  गेमिंग स्माटफोन

Lenovo Legion 2 Pro Gaming Smartphone Review in Hindi

लेकिन सोशल मीडिया पर लिक हो रही खबरों के मुताबिक अपकमिंग गेमिंग स्माटफोन Legion 2 Pro में आपको 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है। इस हैंडसेट में डुअल यूएसबी पोर्ट दिए जाएंगे। इसके अलावा यूजर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए Snapdragon 888 प्रोसेसर और 16GB रैम  इस स्मार्टफोन में इंटरनेट की गई है। साथ ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको Legion 2 Pro स्मार्टफोन में आपको डुअल-turbo कूलिंग फैन समेत OLED डिस्प्ले और पॉप-अप कैमरा  देखने को मिलने वाला है।

Nubia Play 5G Gaming Smartphone Review In Hindi: स्पेसिफिकेशन फीचर्स कीमत

Legion 2 Pro Gaming Smartphone Price

Lenovo Legion 2 Pro गेमिंग स्माटफोन की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को प्रीमियम रेंज में  लॉन्च कर सकती है, वही कलर ऑप्शन की बात करे दो कई अलग-अलग कलर वैरीअंट में भी इस स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा जा सकता है।

Lenovo Legion  स्मार्टफोन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Lenovo Legion  स्मार्ट फोन को कंपनी ने पिछले साल मार्केट में लांच किया था, जिसमें आपको Duel साइड पॉप-अप सेल्फी कैमरे देखने को मिला था, इस स्मार्ट फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो Lenovo Legion को एंड्राइड 10 ओएस के साथ ZUI 12 पर पेश किया गया है और  और इसमें Qualcomm Snapdragon 865+  प्रोसेसर देखने को मिला था, 6.65 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले भी इसमें दी गई थी। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया गया था, इस फोन को जो चीज खास बनाती थी वह उसका पापा कैमरा था, पॉप अप कैमरा फोन के साइड पैनल में मौजूद है। लेनोवो कंपनी के इस अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन के साथ अन्य स्मार्टफोन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Black Shark 3S गेमिंग स्मार्टफोन Review in Hindi: जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here