Home टेक Lava Storm 5G Smartphone Price and Camera: फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, प्रोसेसर...

Lava Storm 5G Smartphone Price and Camera: फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी

नमस्कार दोस्तों, टेक कंपनी LAVA ने हिंदू राष्ट्र (भारत) में अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे की पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था और ठीक एक हफ्ते बाद इस फ़ोन को मार्किट में उतार दिया है।इस फोन का नाम Lava Storm 5G है, जैसा की नाम में 5g है तो स्पष्ट हो जाता है कि यह एक 5G फोन होने वाला है। आज हम स्मार्टफोन का हिंदी में रिव्यू करेंगे और जानेगे की फ़ोन की कीमत क्या है, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी बैकअप, स्टोरेज, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी इस लेख में आपको जानने को मिलने वाली है।

Samsung Galaxy A25 5G and A15 5G Smartphone Review: फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा, स्टोरेज, इत्यादि

Lava Storm 5G Smartphone Review in Hindi | Lava Storm 5G Full specification, price in India, connectivity features, camera, battery backup, display size, internal storage, RAM, processor etc.

Lava Storm 5G Smartphone Review in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसका प्रो- वेरिएंट पिछले साल अक्टूबर महीने में लीक हुआ था। हीं हुआ. साल के अधिक समय के बाद कंपनी ने वेनिला मॉडल को लॉन्च किया। इस फोन का डिजाइन सैमसंग फोन से मिलता जुलता है। इसमें एक फ्लैट फ्रेम है और कैमरा मॉड्यूल भी सेम है। यह एक बजट रेंज वाला स्मार्टफोन है। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।

Top 10 Most Shipped Smartphones In 2023: दुनिया के टॉप स्मार्टफोन्स! जानिए सबसे चर्चित और बिकने वाले मॉडल्स का नाम!

Lava Storm 5G Specifications

Lava Storm 5G स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी  6.78 इंच की डिस्प्ले मिलती है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, और बेहतर करने के लिए 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।

Lava Storm 5G Camera & Battery

Lava Storm 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअलं रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इंटीग्रेटेड किया गया है। इसमें डुअल सिम, 5जी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। स्मार्टफोन का वजन मात्र 214 ग्राम है और इसकी 8.96  मिलीमीटर है। 5000mAh की बैटरी के साथ इसमें आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Redmi Note 13 Smartphone Series Specification in Hindi: कम कीमत में 200 मेगापिक्सल का कैमरा और शानदार फीचर्स!

Lava Storm 5G Price

चलिए बात कर लेते हैं Lava Storm 5G स्मार्टफोन की कीमत के बारे में 8GB रैम और 128GB  इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹13,499 है, लेकिन सीमित समय के लिए स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रखी गई है। अगर आप स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो 28 दिसंबर 2023 से लावा ई-स्टोर या अमेजन से खरीद सकते हैं। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमें गेल ग्रीन या थंडर ब्लैक रंग शामिल है।

itel A05s Smartphone Under Rs 7000 Review in Hindi: फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा, स्टोरेज इत्यादि!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here