Home टेक itel A05s Smartphone Under Rs 7000 Review in Hindi: फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स,...

itel A05s Smartphone Under Rs 7000 Review in Hindi: फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा, स्टोरेज इत्यादि!

नमस्कार दोस्तों, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेल ने भारत में एक नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें आपको दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलने वाले हैं। इस मॉडल का नाम itel A05s है, जिसका हिंदी में रिव्यू (Review) करेंगे और जानेंगे कि स्मार्टफोन की कीमत क्या है, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर, डिस्प्ले इत्यादि के बारे में।

Best Camera Smartphone Under 20000 | फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए वनप्लस, सैमसंग और वीवो समेत ये पद हैं मजबूत

itel A05s Smartphone Under Rs 7000 Review in Hindi: Full Specifications, Features, Battery Backup, Camera, Storage, RAM, Processor, Display etc. | आईटेल A05s स्मार्टफोन कैसा है ?

itel A05s Smartphone Under Rs 7000 Review in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की itel A05s एक बेहतरीन स्मार्टफोन है, यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। जो एक स्टाइलिश और पावरफुल डिवाइस की तलाश में हैं। भारत में स्मार्टफोन की कीमत मात्र 6099 रखी गई है। इसमें आपको चार अलग अलग कलर वेरिएंट खरीदने को मिलते हैं जिसमें नेबुला ब्लैक, मीडो ग्रीन, क्रिस्टल ब्लू और ग्लोरियस ऑरेंज शामिल है।

Vivo Y12 Smartphone Full Specification & Review: वीवो के इस स्मार्टफोन ने मचाया तहलका, कम कीमत में शानदार फीचर्स

itel A05s Full Specification

itel A05s स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको एक बड़ी 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले मिल जाती है, यह डिस्प्ले 270 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है। डिस्प्ले में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले के ऊपर टियरड्रॉप नॉच दी गई है, जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरादिया गया है।

परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर को इसमें इंटीग्रेटेड किया गया है, जो 1.6GHz पर चलता है। परफॉर्मेंस का बेहतर करने के लिए 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड सहूलियत दी गई है।

itel A05s Battery

बता दे की itel A05s Android 13 Go पर चलता है। इस स्मार्टफोन में आपको 4000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जीसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसमें आपको 7.5 घंटे का टॉकटाइम और 32 दिनों तक स्टैंडबाय मिलता है, यानी आप स्मार्ट फोन को एक दिन से ज्यादा चला सकते हैं।

itel A05s Features

5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा तो 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है। अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4G कॉलिंग (VoLTE), Wi-Fi, Bluetooth, GPS और एक हेडफोन जैक मिलता है।

POCO X6 Neo Smartphone Full Specification Review in Hindi: भारत में धूम मचा सकता है पोको कंपनी का यह स्मार्टफोन, जाने संभावित स्पेसिफिकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here