Home टेक JioPhone Next Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सब...

JioPhone Next Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सब क्कुह जाने !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं जिओ ब्रांड के विश्व के सबसे सस्ते फोन के बारे में, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 44वीं सालाना आम सभा (AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जियोफोन-नेक्स्ट (JioPhone Next) को लेकर मना कर दिया है, आपकी जानकारी बता दे की इसे Reliance Jio और Google की पार्टनरशिप के साथ बनाया गया है, और यह बेहद किफायती 4जी स्मार्टफोन होने वाला है, जिसे भारतीय मार्केट में खरीदारी के लिए सितंबर के महीने यानि गणेश चथुर्थी  के मौके पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह फ़ोन Jio और Google के फीचर्स और  एप्लीकेशन से लैस होने वाला है, साथ ही आपको बता दे की इस फ़ोन में गूगल काएंड्रायड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम आपको इसमें मिलेगा, आगे जानेंगे इन फ़ोन की कीमत और इससे जुड़ी कई अन्य जानकारी !

JioPhone Next Smartphone Review, Price (Kimat) and Features All Information in Hindi | Reliance Jio's cheapest smartphone in the world | जिओफ़ोने नेक्स्ट स्मार्टफोन कीमत
JioPhone Next Smartphone

JioPhone Next Smartphone Price (Kimat) and Features

आपको बता दें कि अभी तक JioPhone Next स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन Reliance Jio के चेयरमैन मुकेश अबंनी दावा किया है की उनका यह फ़ोन भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है। मुकेश अंबानी ने यह भी बताया की स्मार्टफोन को भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, और इस फ़ोन के माध्यम से भारत को 2G मुक्त करना है, और इस फ़ोन को सबसे पहले भारत में ही उपलब्ध कराया जायेगा। इसके बाद इस अन्य देशो में उपलब्ध कराया जायेगा। jioPhone Next यूजर्स Google Play Store से ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे। इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट  मिलने वाले है।

भारतीयों को मिलेगा शानदार अनुभव

Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि JioPhone Next को खास तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए तैयार किया गया है, और यह फ़ोन उन लोगो के लिए बेहद अच्छा अनुभव होगा जो पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे। भारत में आने वाले कुछ ही सालो में इंटरनेट यूजर काफी तेज़ी से बढ़ने वाला है, और इन सभी कोरिलायंस अपने प्लेटफार्म पर लाना चाहता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here